MP में अब इन जगहों के बदले जाएंगे नाम! विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव
भाजपा विधायक अनिरुद्ध मारू ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प पेश कर मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने की मांग की है. इससे प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है.
भोपाल: प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा विधायक अनिरुद्ध मारू ने विधानसभा में अशासकीय प्रस्ताव पेश कर मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने की मांग की है. इसे लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में हंगामा भी हुआ. ऐसा पहली बार है जब नाम बदलने का मुद्दा सदन में पहुंचा हो.
इन्होंने पेश पेश किया है प्राइवेट प्रस्ताव
दरअसल नीमच जिले की मनासा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने के लेकर अशासकीय प्रस्ताव पेश किया है. इसमें उन्होंने मंदसौर के कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़, ईशाकपुर का नाम ईश्वरपुर बालाजी करने की मांग की है. इस मांग का कांग्रेस ने विरोध किया है. वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता की मांग पर नाम बदला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज के मुरीद हुए कांग्रेस के दिग्गज, कहा- MP में चल रहा है जादू
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस एक बार फिर नाम बदलने के खिलाफ उतर आई है. नाम बदलने को लेकर पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो परम्परा शुरू की है वो ठीक नहीं है. कहीं के भी नाम नहीं बदले जाने चाहिए.
जनता के मांग पर हो फैसला
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जनता की मांग नाम बदले जा रहे हैं. ऐसे नाम जिनका कोई इतिहास नहीं उनका नाम रखने का कोई मतलब नहीं है. मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस के एतराज पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को हर बात पर आपत्ती होती है. उसे केवल राजनीति करने स मतलब है.
WATCH LIVE TV