Narendra Singh Tomar Prahlad Patel Resigned: मध्य प्रदेश में बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है, एक तरफ बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दूसरी तरफ पार्टी में सियासी हलचल जारी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल ने सांसदी के बाद मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है. जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ने दिया इस्तीफा 


बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि मंत्री पद से और प्रह्लाद पटेल ने खाद्य राज्यमंत्री पद से इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया है. इससे पहले कल दोनों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी सांसदी से इस्तीफा सौंप दिया था. इन दोनों ही नेताओं को राज्य में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत दिए जा रहे हैं. 


बता दें कि यह दोनों नेता मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं, जबकि प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. ऐसे में दोनों की दावेदारी के बीच उनके इस्तीफे कई बातों की तरफ इशारा कर रहे हैं. 


सीएम पर सस्पेंस बरकरार 


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे. नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. पार्टी ने राज्य की 230 में से 166 सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन नतीजों के चार दिन बाद भी बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री पद का चयन नहीं किया है. क्योंकि बीजेपी के कई बड़े ने दिग्गज नेता इस बार चुनाव जीतकर आए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की इस बार लंबी फेहरिस्त देखी जा रही है.