शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बीते दिनों खासा विरोध देखने को मिला था. इस दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी के एक बयान की खूब चर्चा हुई थी. अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब वरुण  गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो केंद्रीय मंत्री भड़क गए और बोले 'यह वरुण गांधी की व्यक्तिगत राय है और वह व्यक्तिगत राय देने के रोज शौकीन भी हैं'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा  "भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले, इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी. इस त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते? अग्निवीरों को पेंशन की राहत आसान नहीं कर सकते?"


नगरीय निकाय चुनाव में बागियों को लेकर जब नरेंद्र तोमर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मुसीबतें बनी रहती हैं लेकिन उनका मुकाबला करके आगे बढ़ना ही कारीगरी है. महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल पुथल पर उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी का कोई दखल नहीं है. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव का चुनाव प्रचार चल रहा है और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.