भोपाल। कांग्रेस के सीनियर विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कल अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने कहा था कि पार्टी के ही कुछ लोग बीजेपी के साथ मिलकर साजिश करते हैं, ताकि उनकी छवि खराब हो. उनके इस बयान की चर्चा प्रदेश के सियासी गलियारों में जमकर हो रही है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उनके इस बयान पर तंज कसा है. उनका कहना है कि सवाल खड़े करना सज्जन सिंह वर्मा की मजबूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वे कांग्रेस में उपेक्षित है 
जब सज्जन सिंह वर्मा के बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''सज्जन सिंह वर्मा वास्तव में उपेक्षित, यह उनकी पीड़ा है. सवाल खड़े करना उनकी मजबूरी है, सवाल खड़े नहीं करेंगे तो पद पर संकट आ जाएगा. उन्हें अपना पद और कद बढ़ाना है.''


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के सीनियर व्यक्ति हैं. छोटे सदन, बड़े सदन, मंत्रिमंडल में रह चुके हैं, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस में उनके साथ ऐसा हो रहा है. इसलिए उनको अपनी पीड़ा कमलनाथ जी के सामने रखनी चाहिए.''


सज्जन सिंह वर्मा ने दिया था यह बयान 
दरअसल, कांग्रेस की एक सर्वे रिपोर्ट को लेकर पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस सर्वे रिपोर्ट में 2023 के नजरिए से कांग्रेस के कुछ विधायकों की रिपोर्ट सही नहीं है, जिसमें पार्टी के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल है. जब इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''पार्टी का एक धड़ा पार्टी के लिए काम करने वाले मैरे जैसे नेताओं को कमजोर करने में लगा है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर पार्टी का मुखिया कोई सर्वे करा रहा है तो वह खुद तो उस सर्वे को बाहर नहीं भेजेगा. लेकिन पार्टी के ही कुछ लोग बीजेपी के साथ मिलकर इस तरह की खबरों को फैला रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और कई जिलों का दौरा कर रहे हैं, ऐसे में कुछ नेता इस चक्कर में लगे हैं कि मुझे डैमेज कैसे किया जाए. बीजेपी और कांग्रेस के ही कुछ नेता मिलकर षड्यंत्र का काम कर रहे हैं. 


नेता प्रतिपक्ष को मिलेगी पूरी सुरक्षाः नरोत्तम मिश्रा 
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''उन्होंने मुझसे नहीं कहा है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जैसी सुरक्षा चाहेंगे उन्हें वैसी सुरक्षा दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष जिसका नाम बताएंगे उसे उनकी सुरक्षा में लगाया जाएगा. ''गौरतलब है कि बीते दिन नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया था, इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा था.''


WATCH LIVE TV