दतिया। MP निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे भी अब आ चुके हैं. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.  सेवड़ा, भांडेर और इंदरगढ़ तीनों जगह बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, इन तीनों जगहों पर बीजेपी की शहर सरकार बननी तय है. 

 

दतिया की तीन परिषदों में बीजेपी का बजा डंका 

दतिया जिले के अनुभाग सेवड़ा, भांडेर और इंदरगढ़ नगर परिषदों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. तीनों जगह भाजपा ने 74 सीटें जीती है. इन तीनों नगर परिषदों में बीजेपी की परिषद बनेगी. बीजेपी की जीत पर नरोत्तम मिश्रा ने भी खुशी जताई है. 

 

दतिया में ऐसा रहा पूरे निकाय चुनाव का हाल 

बात अगर दोनों चरणों की जाए तो दतिया जिले की 96 सीटों में महज 10 सीटें ही कांग्रेस जीत सकी है. जबकि 12 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई है. दोनों चरणों में बीजेपी को सभी जगह आसानी से बहुमत मिला है. 

 

  • दतिया नगर पालिका में भाजपा ने 32 सीटें जीती जबकि कांग्रेस को 3 और एक सीट निर्दलीय को मिली.  

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    बड़ौनी नगर परिषद में भाजपा को 15, कांग्रेस 0, निर्दलीय 0 

  • भांडेर नगर परिषद में भाजपा 9, कांग्रेस 2, निर्दलीय 4 

  • सेवड़ा नगर परिषद भाजपा 9, कांग्रेस 2, निर्दलीय 4

  • इंदरगढ़ नगर परिषद भाजपा 9, कांग्रेस 3, निर्दलीय 3


ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनावः मध्य प्रदेश के 16 नगर निगमों की तस्वीर साफ, जानिए BJP-कांग्रेस का हाल