MP Seat Analysis: क्या इस बार दतिया में चलेगा नरोत्तम मिश्रा का जादू, जानिए क्या कहते हैं आकड़े
MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नेता नरोत्तम मिश्रा विधायक हैं और वे शिवराज सरकार में मंत्री हैं. दतिया जिले में सवेढ़ा, भांडेर और दतिया विधानसभा सीटें आती हैं. दतिया सीट पर तीन बार से बीजेपी का कब्जा है.
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) का मुकाबला बेहद खास रहने वाला है. राजनीतिक पार्टियों की सहगर्मिया तेज हो गई है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में आज हम आपको प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल सीट दतिया का पूरा राजनीतिक समीकरण बताने जा रहे हैं, क्योंकि यहीं से बीजेपी के कद्दावर नेता प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिक्षा चनाव लड़ते हैं. इसलिए यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. बता दें कि यहां सेवड़ा, भांडेर और दतिया विधानसभा सीट आती है. आइए जानते हैं यहां अब तक कैसा रहा राजनतीकि समीकरण और इस बार क्या रहने वाला है जनता का मूड....
2018 में किसने हासिल की थी जीत
दतिया
2018 के मतदान के समय दतिया में 190905 मतदाता थे. जिसमें 102632 मतदाता पुरुष और 88261 महिला मतदाता थे. इनमें से कुल 147672 वोट पड़े थे. जिसमें बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा को 72209 वोट पाकर विजयी हुए थे. वहीं मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी भारती राजेंद्र 69,553 वोट पाकर हार गए. हार जीत का कुल अंदर 2656 यानी 1.83% था.
भांडेर
2018 में भांडेर में कुल 170443 वोटर थे. जिनमें 91496 पुरुष और 78941 महिला वोटर्स थे. इनमें से कुल 118546 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा संतराम सिरोनिया 73,578 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी की रानी प्रजापति 33682 वोट पाकर ही सीमत गई थी. यहां हार जीत का अंतर 39896 वोटों का यानी 34.04% रहा.
सेवड़ा
सेवड़ा विधानसभा में 2018 के समय कुल 171760 वोट थे. जिसमें 93,166 पुरुष और 78593 महिला मतदाता थे. 2018 चुनाव में कुल 122987 वोट पड़े. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह 64810 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी से राधेलाल पटेल 31542 पाकर हार गए. यहां हार जीत का अंतर 33268 यानी 27.45% रहा.
दतिया विधानसभा 2018 वोट शेयर
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
दतिया - 72209 - 69,553 - 5910
भांडेर - 33682 - 73578 - 11286
सेवड़ा - 31542 - 64810 - 26635
2018 वोटों के आकड़े-
विधानसभा सीट- कुल वोटर - पुरुष महिला
दतिया - 190905 - 102632 - 88261
भांडेर - 170443 - 91496 - 78941
सेवड़ा - 171760 - 93166 - 33682
2018 के आकड़े-
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
दतिया - नरोत्तम मिश्रा(BJP) राजेंद्र भारती - 2656 ( 1.83%)
भांडेर - संतराम सिरोनिया (INC) रानी प्रजापति - 39896 (34.04%)
सेवड़ा - घनश्याम सिंह (INC) राधेलाल पटेल- 33268 (27.45%)
दतिया 2013 के आकड़ें
2013 में दतिया में कुल 172698 वोट थे. जिसमें 93374 पुरुष और 79315 महिलाएं थी. उस समय यहां कुल 130538 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा 57,438 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस के राजेंद्र भारती 45357 वोट पाकर सिमट गए. हार जीत का अंतर 12081 यानी 9.42% रहा.
भांडेर 2013 के आकड़ें
2013 में भांडेर विधानसभा में कुल 159605 वोट थे. जिसमें से 86210 पुरुष और 73395 महिलाएं थे. उस समय यहां कुल 98922 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम पिरोनिया 36878 वोट पाकर विजयी हुए थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार (अन्नु भारती) 29227 वोट पाकर रह गए. यहां हार जीत का अंतर 7651 यानी 7.8% रहा.
सेवड़ा 2013 के आकड़ें
सेवड़ा विधानसभा में 2013 चुनाव के समय कुल 162939 मतदाता थे. जिसमें 87962 पुरुष और 74973 महिला मतदाता थे. उस समय यहां कुल 117643 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल 32 423 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस घनश्याम सिंह प्रत्याशी 23614 वोट पाकर पिछड़ गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 8809 यानी 7.55% था.
2013 के आकड़े
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
दतिया- नरोत्तम मिश्रा (BJP) राजेंद्र भारती- 12081 ( 9.42%)
सेवड़ा - प्रदीप अग्रवाल (BJP) घनश्याम सिंह - 8809 (7.55%)
भांडेर घनश्याम पिरोनिया (BJP) अरुण कुमार 7651 ( 7.8%)
विधानसभा चुनाव परिणाम 2008
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
सेवड़ा - राधेलाल बघेल (BSP)- प्रदीप अग्रवाल- 3276 (3.54%)
भांडेर- आशाराम अहिरवार (BJP)- फुल सिंह हरैया- 20098 (21.87%)
दतिया- नरोत्तम मिश्रा (BJP)- राजेंद्र भारती - 11233 (11.11%)
विधानसभा चुनाव परिणाम 2003
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी- जीत हार का अंतर
सेवड़ा- राम दयाल प्रभाकर (BJP) - महेंद्र बौध - 18456 (17.07%)
भांडेर - कमलापति आर्या (BJP) - फूल सिंह भरैया- 12992 (13.63%)
दतिया - घनश्याम सिंह (INC) - अवधेशनायक - 2904 (2.65%)
ये भी पढ़ेंः MP Seat Analysis: प्रदेश की सबसे हाइप्रोफाइल सीट इंदौर में दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला, जानिए क्या बन रहा समीकरण