वासु चौरे/भोपाल: देश में बढ़ रहे दंगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. रामनवमी पर खरगोन में हुए दंगों के बाद शिवराज सरकार एक्शन में है. इस बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्ती बढ़ा दी है. उन्होंने प्रदेश में अवैध घुसपैठ के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में सभी एसपी और थाना प्रभरियां को निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस सघन तलाशी अभियान चलाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में चलेगा सघन अभियान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की शिनाख्त के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा. पुलिस को इसके लिए मुस्तैद कर दिया गया है. इसमें इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी. मकान मालिकों से पूछताछ की जाएगी. खरगोन दंगों को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक 167 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 106 फरार आरोपियों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.


ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज के कार्यक्रम में बत्ती गुल: मंत्री ने दिए जांच के आदेश, बताई ये वजह


क्यों चलाया जा रहा है अभियान
माना जा रहा है गृहमंत्री का ये अभियान हाल ही में भोपाल में जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) बांग्लादेश के चार आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद उठाया गया है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि देश में बढ़ रहे दंगों में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों का नाम नाम आने के बाद एतिहातन ये कदम उठाए जा रहे हैं.


WATCH LIVE TV