भोपाल। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि निकाय चुनाव कांग्रेस में जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं वह उनकी वजह से हैं, उनके इसी बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पूरी कांग्रेस को दो लोग ही चला रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस को केवल दो लोग ही चला रहे हैं  
जब दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में कांग्रेस को दो ही लोग चला रहे हैं एक काटू और दूसरे छाटू, जहां टिकट वितरण पर एक छाट देते है और एक काट देते है, बाकी कांग्रेस लगभग शून्यता की और है.''


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''प्रदेश की जनता सिर्फ विकास चाहती है जिसे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है. कांग्रेस केवल विभाजन की राजनीति करती है. कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिसे प्रदेश की जनता पहले ही खारिज कर चुकी है. नगरीय निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं करेगी.''


दिग्विजय सिंह ने टिकट को लेकर दिया था बड़ा बयान 
दरअसल, निकाय चुनाव में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि ये मानकर चलिए कि जिनका टिकट कटा, वो दिग्विजय सिंह ने काटा और जिन्हें टिकट मिला, उन्हें कमलनाथ ने दिया!. उनके इसी बयान पर बीजेपी नेता निशाना साध रहे हैं.