आकाश द्विवेदी/भोपालः राजधानी भोपाल के बरखेड़ा में राज्य सरकार ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन मुफ्त आवंटित की है. जिसके बाद इस यूनिवर्सिटी पर जल्द ही यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू हो जाएगा. वहीं खबर आई है कि नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, भोपाल में इसी सत्र से 4 नए कोर्स शुरू होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिनमें एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिंगर प्रिंट साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डीएनए फॉरेंसिक साइंस जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे. एमएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स 2 साल का होगा और इस कोर्स के लिए 30 सीटें आवंटित की गई हैं.  


पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिंगर प्रिंट साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डीएनए फॉरेंसिक साइंस का कोर्स 1-1 साल का होगा और इनमें 20-20 सीटें आवंटित की गई हैं. अभी इन कोर्स की कक्षाएं यूनिवर्सिटी के कैंपस निर्माण तक CFSL भवन में संचालित की जाएंगी.