Rules For Doctor: अब डॉक्टरों से की बहस तो नहीं हो पाएगा इलाज, जानिए क्या है नया नियम
Rules For Doctor : नेशनल मेडिकल कमीशन कॅालेज (National Medical Commission)ने डॅाक्टरों के हितों में एक नया नियम लगाया है. जिसके तहत कहा गया है कि अगर किसी मरीज के परिजन डॅाक्टरों से विवाद करते हैं तो डॅाक्टर इलाज से इनकार कर सकते हैं.
Rules For Doctor: अक्सर देखा जाता है कि लोग डॉक्टरों से बात करते समय अपमान जनक रवैय्या अपनाते हैं. ऐसे वक्त में जब उनके या फिर उनके परिजनों पर मुसीबत के बादल मंडराते हैं तब. डॉक्टर किसी भी मरीज को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं लेकिन अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो मरीज के परिजन लड़ाई पर भी उतारु हो जाते हैं, इन सब को देखते हुए अब मेडिकल कमीशन ने बड़ा कदम उठाया है. क्या है आइए जानते हैं.
जारी हुआ नोटिफिकेशन
डाक्टरों के हितों में महाराजा यशव राय हॅास्पिटल नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अब से रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के साथ जो भी मरीज के परिजन या रिश्तेदार किसी तरह के दुर्व्यवहार करने पर या फिर मारपीट करने पर उन मरीजों का इलाज करने से इनकार कर सकते हैं. बता दें कि अगर ऐसे मामले मिलते हैं तो इसकी शिकायत भी दर्ज कराई जा सकेगी.