MP News: कुछ दिनों पहले भोपाल में संचालित एक अवैध बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया था. इस मुद्दे को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी उठाया था. इसके बाद शनिवार को  NCPCR के अध्यक्ष मध्य प्रदेश पहुंचे. भोपाल में उन्होंने CM मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विकास कार्यों और बाल संरक्षण गृहों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM हाउस में हुई मुलाकात
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने CM मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विकास कार्यों और बाल संरक्षण गृहों पर हो रही कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई. 


भोपाल में गायब हो गई 26 बच्चियां
भोपाल के आंचल बालिका गृह में कार्रवाई के बाद प्रियंक कानूनगो और सीएम मोहन यादव की ये पहली मुलाकात रही. दरअसल, कुछ दिनों पहले भोपाल में अवैध तरीके से आंचल बालिका गृह संचालित हो रहा था. यहां से 26 बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया था. आरोप ये भी लगे थे कि इन बच्चियों का धर्म परिवर्तन कराया गया. बालिका गृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री पाई गई थी, जबकि मौके पर सिर्फ 41 बच्चियां मौजूद थीं. ये खुलासा होने के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने MP के मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखा था. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के किसानों के लिए बड़ी खबर, धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने


इंदौर में अवैध बाल गृह 
भोपाल की तर्ज पर इंदौर में भी बिना पंजीकरण के बाल गृह संचालित होने का मामला सामने आया है.  इंदौर के विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 74 में अवैध बाल गृह चल रहा था. इंदौर SDM और महिला बाल विकास की टीम ने ये कार्रवाई की. इस दौरान 3 बच्चियों को गायब पाया गया. दरअसल, यहां 25 बच्चियों की एंट्री पाई गई, जबकि मौके पर सिर्फ 21 बच्चियां मिलीं. 3 बच्चियां कहां है उसका क्लियर जवाब नहीं मिला. वात्सल्यम बाल गृह के नाम से संचालित इस बाल गृह में  12 वर्ष से कम उम्र की 5 बच्चियां अनाथ हैं, जिसके कोई परिजन नहीं है. मौके पर संस्थान चलाने के किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले है.