देवास: नेमावर हत्याकांड (Nemawar Hatyakand) के 7 महीने बाद जहां राज्य सरकार (Shivraj Government) ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है, वहीं इस हत्याकांड में कई सियासी रंग देखने को मिले. अब  सामूहिक हत्याकांड में जिंदा बची बेटी ने न्याय की गुहार लगाने के लिए नेमावर से न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है. यह यात्रा 11 दिन चलेगी. 11 दिन बाद यात्रा भोपाल पहुंचेगी. बेटी की मांग है कि हर हाल में उसे न्याय दिलवाया जाए और आरोपियों को फांसी दी जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों को फांसी की मांग 
दरअसल मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में हुए सामूहिक हत्याकांड में जिंदा बची बेटी ने न्याय यात्रा शुरू की है. 11 दिनों तक भ्रमण करने के बाद ये यात्रा भोपाल पहुंचेगी. न्याय यात्रा निकाल रही बेटी की मांग है कि उसे न्याय चाहिए और इसके लिए वो आरोपियों को फांसी की मांग कर रही है. शनिवार को नेमावर से इस न्याय यात्रा की शुरुआत हुई. न्याय यात्रा से पहले पूजा की गई. न्याय यात्रा भारती कास्डे निकाल रही हैं, जो परिवार की एकमात्र जिंदा बची सदस्य हैं. शेष सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. न्याय यात्रा की शुरुआत में खासा जनसमर्थन देखने को मिला. 


ये है असली New Year Celebration, देखकर दिल खुश हो जाएगा!


'किसी दलित परिवार के साथ ऐसा न हो'
भारती कास्डे के साथ विधायक हीरालाल अलावा और सामाजिक संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा प्रतिदिन करीब 15 किमी का सफर तय करेगी. 11वें दिन यात्रा भोपाल राजभवन पहुंचेगी और सीएम का ध्यान मामले पर लेकर आएगी. न्याय यात्रा को लेकर भारती ने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, ये यात्रा जारी रहेगी. हम आरोपियों को फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं. सीबीआई जांच शुरू होने से न्याय नहीं हो जाता. अभी हम भोपाल तक यात्रा निकाल रहे हैं. सात महीने से हम भटक रहे थे. तब सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए. जब हमने यात्रा निकालने का एलान किया, तो ये आदेश दिया गया. आगे से किसी दलित परिवार के साथ ऐसा न हो, इसलिए भी हम यात्रा निकाल रहे हैं.


क्या है पूरा मामला
13 मई को प्रेम प्रसंग के चलते एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी थी और उनकी लाशों को 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया था. जुलाई में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था.लगातार पीड़ित परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. मामले का शरू से ही राजनीतिकरण कर दिया गया था. जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कांग्रेस भी इस मसले पर लगातार राज्य सरकार को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पहले तो सीबीआई जांच को लेकर अभियान चलाया हुआ था. इसके बाद अब सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी परिवार की बेटी भारती कास्डे नेमावर से भोपाल तक न्याय यात्रा निकाल रही है. 


Watch Live TV