New Bridge from Bhind to Itawa: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पड़ोसी राज्य हैं. दोनों के बीच कई कनेक्शन्स हैं. अब एक और नई कड़ी जल्द जुड़ने जा रही है. दरअसल, चंबल नदी पर एक पुल का निर्माण होने जा रहा है और इस पुल का नाम हैंगिंग पुल बताया जा रहा है. यह पुल मध्य प्रदेश के भिंड को उत्तर प्रदेश के इटावा से जोड़ेगी. पुल के बनने से यूपी और एमपी के बीच कनेक्शन्स मजबूत हो जाएंगे और व्यपार को भी बढ़ावा मिलेगा. पुल का निर्माण जनवरी के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांद्रा- सी - लिंक के तर्ज पर तैयार होगा हैंगिंग पुल
हैंगिंग पुल जो मध्य प्रदेश के भिंड को उत्तर प्रदेश के इटावा से जोड़ेगा, उसे मुबंई के बांद्रा- सी - लिंक के तर्ज पर तैयार करने की योजना है. पुल को बनने में करीब दो साल का वक्त लगेगा और इसके उपयोग में कंक्रीट, स्टील, प्रीकास्ट सोगमेंट का इस्तेमाल होगा. पुल निर्माण की जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी के हाथ में है.


296 करोड़ है हैंगिंग पुल की लागत 
बताया जा रहा कि इस पुल की लागत 296 करोड़ रूपये है. पुल की चौड़ाई 14 मीटर, लंबाई 594मीटर से अधिक , ऊंचाई 130 मीटर से अधिक होगी. बताया जा रहा कि पुराना पुल जो चंबल नदी पर बना था वह करीब 50 साल पुराना था जो 15 सालों में 22 बार क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसके बाद सरकार ने हैंगिंग पुल बनाने का फैसला किया. इस पुल के निर्माण की योजना तीन साल पहले ही हो गई थी.


फोरलेन का निर्माण
यमुना नदी के पुल से चंबल पुल तक की सड़क को फोरलेन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी जिससे बिना परेशानी के यात्री आवाजाही कर सकें. पुल की लागत 130 करोड़ और हाइवे की लागत 166 करोड़ बताई जा रही है, कुल मिला के 296 करोड़ पूरे परियोजना की लागत राशी है.