MP News Today 25 March 2023: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और छत्तीसगढ़ में बस्तर जगदलपुर का दौरा करेंगे. MP में उनके कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भी मौजूद रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दिल्ली और मुंगेली के दौरे पर रहेंगे, जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल औद छिंदवाड़ा में रहेंगे. यहां वो गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली और मुंगेली के दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में वो आला नेताओं से मुलाकात करेंगे और मुंगेली में जनसभा को संबोधित करेंगे.


एमपी में अमित शाह
आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेंध लगाने की कोशिश करेंगे. शाह दोपहर 2.10 बजे हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे. इसके बाद 3 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और दोपहर 3:10 बजे से पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे. 4:25 बजे लाल बाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और वहां बैठक लेने. इसके बाद शाह 5:30 बजे नागपुर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. छिंदवाड़ा के कार्यक्रम से पहले वो छत्तीसगढ़ के बस्तर जगदलपुर का दौरा करेंगे.


मध्य प्रदेश की खबरें
- एमपी कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल आज से दो दिन के लिये एमपी दौरे पर, देवास और शाजापुर में हांथ से हांथ जोडो अभियान में होंगे शामिल, पार्टी कार्यकर्ताओं की भी लेंगे बैठक. 


- भोपाल में आज से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिये आज से भरे जायेंगे आवेदन, गांव और शहर में शिविर लगाकर भरवाए जाएंगे फार्म


- मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रो मौसम बढ़ाएगा अन्नदाता की चिंता! बौछार और बिजली गिरने का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 


छत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.  जनता को देंग कई विकास कार्यों की सौगात. इससे पहले बघेल सुबह दिल्ली जाएंगे और वहां आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.


- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा आज, जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, गृहमंत्री अमित शाह, सीआरपीएफ के 84वीं एनिवर्सरी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत


- आज प्रदेश के कई हिस्सो में मौसन बिगड़ने की आशंका, पिछले कुछ दिनों से बना हुआ है बरसाती माहौल