News Today: G-20 और BJP की बैठक का दूसरा दिन खास; कहां रहेंगे CM शिवराज और भूपेश बघेल? जानें MP-CG में आज क्या रहेगा खास
News Today 17 January 2023: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) जी-20 के थिंक-20 की बैठक का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) बीजेपी की बैठक (delhi bjp meeting) में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) बालोद में रहने वाले हैं. यहां जानें आज दिनभर खबरों में क्या रहेगा.
MP-CG News Today 17 January 2023: भोपाल/रायपुर: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में जी-20 की बैठक और दिल्ली में बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक (delhi bjp meeting) का भी दूसरा दिन है. इन दोनों कार्यक्रमों में मीडिया का नजरें बनी रहेंगे. इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) की बालोद में भेट मुलाकात होने जा रही है. वहीं सीएम शिवराज (cm shivraj) पहले से ही दिल्ली में हैं. इसके अलावा जानें दोनों प्रदेश में और क्या होने वाला है, जो खबरों में रहेगा.
भाजपा की बैठक का आखिरी दिन
दिल्ली में चल रही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. देशभर से नेता इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. आज यहां कुछ कार्यक्रमों के साथ बैठक का सार निकलकर सामने आएगा.
कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. यहां वो विभिन्न कमेटियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और कोरबा में रहेंगे. यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
कैसा रहेगा मौसम
- मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड, पाला और शीतलहर से बढ़ेगी चिंता, घने कोहरे के भी आसार. न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते बढ़ेगी ठिठुरन. पिछले कुछ दिनों से मिली थी राहत
- छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सो में घना कोहरा छाये रहने और हल्की बदली छाने की संभावना है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के लिए मौसम विभाग ने कोहरे की आशंका जताई है.
मध्य प्रदेश में अन्य खबरें
- थिंक 20 की बैठक का दूसरा दिन. G20 का विशेष सम्मेलन "थिंक 20 ग्लोबल गवर्नेंस विद लाइफ, वैल्यू एंड वेल बीइंग" पर चर्चा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल समापन समारोह में शामिल होंगे
- एमपी में लैब टेक्निशियन्स की हड़ताल जारी. पद नाम परिवर्तन, पदोन्नति, वेतनमान समेत करीब 13 मांगों को लेकर शुक्रवार से लैब टेक्नीशियन्स कर रहे हैं काम बंद हड़ताल
छत्तीसगढ़ की अन्य खबरें
- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज रहेंगे कोरबा जिला प्रवास पर, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा एवं रंजना में करेंगे भेंट-मुलाकात, भेंट मुलाकात के पहले करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण
- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सरोज पांडेय, अजय चंद्राकर, लता उसेंडी , भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , महामंत्री संगठन पवन साय मौजूद रहेंगे.
- दिल्ली से आई संसदीय समिति के दौरे का दूसरा दिन. आज किया जाएगा जनजातीय समुदाय के शैक्षिक और सामाजिक स्थिति का अध्यययन