News Today: भोपाल/रायपुर। आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (kihelo India youth games 2022) का शुभारंभ करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ों यात्रा (bharat jodo yatra) में शामिल होने के लिए कश्मीर (kashmir) दौरे पर रहेंगे. जानें आज दोनों राज्यों में क्या खास होगा और कैसा रहेगा मौसम का हाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री


- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ करेंगे.


- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कश्मीर की यात्रा पर रहेंगे.


मौसम की जानकारी


- मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों तथा अलीराजपुर,झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छत्तरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार


- आज छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, कई जिलों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के असार


मध्य प्रदेश की खबरें


- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आज होगा रंगारंग शुभारंभ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे करेंगे उद्घाटन. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम. केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी रहेंगी मौजूद


- आज 30 जनवरी को शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे होगा सामूहिक मौन, सिग्नल पर भी दे सकेंगे श्रृद्धांजलि, 30 जनवरी को है महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, प्रदेश भर के सभी स्कूल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों में शहीद दिवस मनाया जाएगा.


- उमा भारती ने फिर बढ़ाई सरकार की मुश्किलें. पूर्व सीएम राजधानी के अयोध्यानगर स्थिति मंदिर के सामने शराब दुकान, अहाता हटाने और सख्त आबकारी नीति की मांग को लेकर मंदिर में डेरा डाला. 31 जनवरी तक मंदिर में रहेगी उमा भारती. पूर्ण शराब बंदी की मांग से पीछे हटने वाला बीते दिन उमा भारती ने दिया था बयान.


- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे. यहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जिले के कुछ इलाकों का दौरा भी कर सकते हैं.


छत्तीसगढ़ के खबरें


- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जम्मू कश्मीर दौरा. आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के समापन में होंगे शामिल. सुबह 10 बजे श्रीनगर स्थित कांग्रेस दफ्तर जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. सुबह 11 बजे श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल.


- राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह आज. विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विजेता युवा प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे खेल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल.