आकाश द्विवेदी/भोपालः (breking news) मध्य प्रदेश में NIA और ATS ने बड़ी कार्वाई की है. राजधानी भोपाल के ऐशबाग और अन्य जिलों में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. बता दें कि NIA और ATS की टीम ने भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है. बता दें कि टीम द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को सुचना दिए यह छापेमार कार्रवाई की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहरतअपजा में धर पकड़ हुई है. इन आरोपियों के HUT (हिज्ब उत तहरीर) संगठन से संदिग्धों के जुड़े होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे रेड मारी गई. टीम को यहां से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं. बता दें कि इससे पहले  JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध पकड़े गए हैं. आगे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.



भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच सभी 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. पकड़े गए संदिग्धों एटीएस रिमांड पर लेकर  पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि एटीएस की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं.


 


अपडेट जारी है...


ये भी पढ़ेंः Bhopal AIIMS Recruitment: भोपाल एम्स की भर्ती पर हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, प्रबंधन से पूछा- कैसे बदल गए नियम