सीहोर: नगरी निकाय चुनाव में छुटपुट घटनाएं देखने को मिल रही हैं. सीहोर के वार्ड नंबर 30 में वोटिंग के दौरान छुरी मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 30 निवासी अकरम को पीछे से दो युवक युवक बिट्टू एवं शहीद खान ने पीछे से चाकू मारा जिससे अकरम बुरी तरह घायल हो गया है. अकरम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kaali Controversy: महुआ मोइत्रा पर कैलाश विजयवर्गीय का निशाना, फिल्म को बताया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग


पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद
मामला पैसे के लेनदेन को लेकर बने विवाद का बताया जा रहा है. घटना के बाद वार्ड नंबर 30 में पुलिस बल बढ़ा दिया गया एवं सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए गए. कोतवाली थाना टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन के कारण झगड़ा हुआ था. इसको लेकर आज यह घटना हुई है, आरोपियों पर कार्रवाई जारी है. दोनों आरोपी घटना के बाद फरार हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव


13 हजार 148 मतदान केंद्रों में हो रहा है मतदान
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (nikay chunav) का पहला चरण का मतदान जारी है. आज 133 नगरीय निकायों मतदान कराया जा रहा है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके लिए ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल हो रहा है. 133 निकायों में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. प्रदेश में कुल 13 हजार 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3296 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.


LIVE TV