Sbi Account Open Steps: देश की सबसे बड़ी बैंकों में गिनी जाने वाली बैंक SBI में खाता खुलवाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि अब आप घर (Online Bank Account) बैठे अपना इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट एसबीआई बैंक में खुलवा सकते हैं या फिर खोल सकते हैं. इसके लिए आपको पास स्मार्ट फोन (Smart Phone) या फिर लैपटॅाप (Laptop) होना जरूरी है. ऐसी सुविधा आने के बाद आपको बैंक (Sbi Branch) भी नहीं जाना पड़ेगा. इससे आपको समय भी काफी बचेगा और आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों का ही खुलेगा खाता
जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और जो युवा पढ़े लिखे हैं उनका ही अकाउंट खुल सकता है. 
जो SBI का नया ग्राहक है या फिर जिसके पास सीआईएफ नहीं है.
जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है वो लोग ये अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं या नहीं खोल सकते हैं.


ऐसे खोलें अपना अकाउंट


  • अपना अकाउंट ओपेन करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाईल में योनो ऐप डाउनलोड करें.

  • इसके बाद आप वीडियो केवाईसी के जरिए अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

  • अकाउंट खोलने के लिए आप अपने ऐप में न्यू टू एसबीआई के विकल्प का चयन करें.

  • इसके बाद आप सेविंग अकांउट के विकल्प को चुनें और उसके बाद ब्रांच विजिट के ऑप्शन पर टैप कर दें.

  • फिर मांगी गई आधार पैन की डिटेल को भर दें.

  • सभी मांगी गई डिटेल्स को भरने के बाद वीडियो कॅाल करें और शेड्यूल्ड टाइम पर रिज्यूम के जरिए योनो ऐप में लॉग इन करें.

  • इसके बाद वीडियो केवा्ईसी के प्रोसेस को पूरा कर दें

  • इतना करने के बाद SBI के अधिकारियों के वेरिफाई करने के बाद इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट डेबिट ट्राजंकेशन के लिए खोल दिया जाएगा और इस तरह से आप सुविधाओं का लाभ लें सकते हैं.


एसबीआई के ऑनलाइन फीचर्स


  • वीडियो केवाईसी के जरिए आप एसबीआई इंस्टाप्लस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

  • अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाने की जमहत नहीं उठानी पड़ेगी आपको बस आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.

  • आप योनो ऐप या ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए NEFT, IMPS, UPI के अलावा और भी तरीकों से अपने पैसों को ट्रासंफर कर सकते हैं.

  • अकाउंट खोलने के बाद आपको एक क्लासिक रूपए कार्ड इश्यू किया जाएगा.