शुभम शांडिल्य/नई दिल्लीः हम ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से अपने भविष्य के बारे में पता लगाते हैं, समुद्रशास्त्र में शरीर पर पाए जाने वाले तिल के निशान से भविष्य के बारे में पता लगाते हैं. इसी तरह हम हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हथेली पर पाए जाने वाले हाथ के लकीरों के हिसाब से अपने भविष्य में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पता लगाते हैं. आज हम आपको हथेली में पाए जाने वाली कुछ ऐसी महत्वपुर्ण रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रेखा अगर आपके हाथ में है तो आप अपने जीवन में खूब तरक्की करेंगे और आपका जीवनसाथी खुबसुरत मिलेगी. आइए जानते हैं इन रेखाओं के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रेखाएं दिलाती है सरकारी नौकरी
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिस व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से कोई लकीर निकलकर गुरु पर्वत की तरफ जाती है तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसे व्यक्ति प्रशासनिक क्षेत्रों में बहुत उच्च पद पर जाते हैं. अगर जिस व्यक्ति के हाथ में बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बनता है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने के योग बनते हैं. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत जाती है तो उसे भी सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होता है. ऐसे लोग समाज में अलग पहचान बनाते हैं और खूब मान-सम्मान पाते हैं. 


ये रेखाएं दिलाती हैं सुंदर पत्नी
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के दाहिनी हथेली के शुक्र पर्वत पर मछली जैसा निशान बना हो, उनकी शादी बहुत उच्च खानदान में होती है. ऐसे लोगों की पत्नियां उन्हें बहुत प्यार करती हैं. इतना ही नहीं इन लोगों का शादी के बाद किस्मत इस तरह पलट जाती है कि समाज में इनका कद कॉफी बड़ा हो जाता है. जिनकी विवाह रेखा जितनी स्पष्ट दिखती है, उन्हें उतनी ही सुदंर और स्वभावशील जीवन संगिनी मिलती है.


ये भी पढ़ेंः इन अक्षरों के नाम वाले लड़कों की दिवानी होती है लड़कियां, जानिए वजह


ये रेखाएं दिलाती है कारोबार में तरक्की
जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा से अन्य रेखाएं निकलकर अंगुली की तरफ बढ़ रही होती है ऐसे लोग कारोबार में खूब तरक्की करते हैं. ये लोग ब्रांडेड समानों के कारोबार ज्यादा करते हैं. ये लोग अपनी शौक को पूरा करने के लिए कंजूसी नहीं करते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Lal kitab upay: लाल किताब के अचूक उपाय, जगा सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत


ये भी पढ़ेंः Sindoor Remedies: चुटकी भर सिंदूर से दूर होगी सारी समस्याएं, करें ये आसान उपाय


disclaimer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 


LIVE TV