Pandit Dhirendra Shastri: ​ देश के सबसे चर्चित और बिना बताए लोगों के मन की बात जान लेने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश ही नहीं बल्कि विदेश में काफी फेमस हो गए हैं. इन दिनों वे सात समुंदर पार लंदन में है. जहां लेस्टर में उनकी कथा हो रही है. वहां उनकी कथा 22 जुलाई से शुरु हुई है जो 28 जुलाई तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लंदन पहुंचने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का नया लुक नजर आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



नए लुक में दिखे बाबा बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं, इसके अलावा वो अलग-अलग तरह के परिधान भी पहनते हैं. जो उन्हें खास बनाते हैं. इस बीच लंदन के लेस्टर में कथा करने पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. 


इन तस्वीरों में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पगड़ी की जगह स्टाइलिश टोपी लगाए नजर आ रहे हैं. विदेशी टोपी पहने बाबा बागेश्वर धाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.


दिव्य दरबार भी लगाया
गौरतलब है कि अपनी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा के अलावा दिव्य दरबार भी लगाते हैं. लंदन में भी कथा के दौरान उनका दिव्य दरबार लगा है.वहां लोग इंग्लिश में बाबा के सामने अपनी बात रखते हैं, और बाबा उन्हें हिंदी में समझाते हैं.



कौन हैं बाबा बागेश्वर? 
बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में जन्में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी चमत्कारी सिद्धियों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. वहीं मन की बात जान लेने की भी उनके पास कला है. इसके अलावा हिंदू राष्ट्र की लगातार मांग की वजह से भी काफी चर्चा में बने हुए है. इस बीच उनके इन कार्यक्रमों की इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर भी वीडियो वायरल होते हैं. उनकी हर कथा में लाखों की जनता उमड़ती है.