Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. मानसून के बाद पर्यटकों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व का अनुभव लेना एक नया अनुभव होगा. पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक वन्य जीवों को देखने के लिए पहुंचे. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और बाघों के लिए पूरे देश में मशहूर है. यहां बहने वाली केन नदी पन्ना टाइगर रिजर्व की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर दरवाजा खोला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटकों के लिए खुले पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे
पन्ना टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और बाघों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. मानसून सीजन के चलते सभी टाइगर रिजर्व के दरवाजे पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे. लेकिन आज एक अक्टूबर से पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. पहले ही दिन जंगल के जानवरों को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक और गाइड मौजूद रहे. 


पहले दिन ही हाउसफुल हुआ टाइगर रिजर्व
पहले ही दिन टाइगर रिजर्व हाउसफुल रहा. गेट पर भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सैलानियों को इसी पल का इंतजार था. पर्यटन सीजन शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे बाघों के दीदार की उम्मीद लेकर निकल पड़े. इसके साथ ही पर्यटकों को पार्क घुमाने और जंगली जानवरों व जंगल की जानकारी देकर अपनी आजीविका चलाने वाले गाइड भी उत्साहित नजर आए. क्योंकि पार्क बंद रहने से 3 महीने से उनका काम बंद था.


एडवांस बुकिंग
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में मड़ला, हिनौता और अकोला तीन गेट हैं, जहां से पर्यटक सैर-सपाटे के लिए प्रवेश करते हैं. यहां एक महीने पहले से बुकिंग हो चुकी है और आज 35 जिप्सियां ​​फुल थीं. इस तरह पन्ना टाइगर रिजर्व में पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे पूरा रिजर्व हाउसफुल रहा.


रिपोर्ट- पीयूष शुक्ला


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!