Bank Holidays August: अगर आपको बैंकों से संबंधित कुछ काम हैं तो आप उन्हें जल्दी निपटा ले क्योंकि अगर आप लेट हुए तो परेशान भी हो सकते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि अगस्त के महीने का कैलेंडर कह रहा है. क्योंकि इस महीने पूरे 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकों से संबंधित अपने सभी जरूरी काम इसी हफ्ते में पूरा कर लें. क्योंकि 7 अगस्त से बैंकों में छुट्टी का सिलसिला शुरू हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 दिन बैंक रहेंगे बंद 
दरअसल, अगस्त के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि केवल 21 दिन ही बैंकों में काम होगा. क्योंकि अगस्त के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा त्योहारों की छुट्टियां भी होगी. जबकि कुछ राज्यों में तो बैंक ज्यादा दिन बंद रहेंगे. जैसे छत्तीसगढ़ में पांच दिन कामकाज का नियम है, इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में बैंकों की छुट्टियां 10 दिन से ज्यादा हो जाएगी. जबकि उत्तर प्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य कुछ राज्यों में भी बैंकों की छुट्टियां ज्यादा रहेंगी. 


13 से 15 अगस्त तक लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद 
वहीं 13 से 15 अगस्त के बीच लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि 13 अगस्त को सप्ताह के हिसाब से दूसरा शनिवार पड़ेगा, जबकि 14 को रविवार और फिर सोमवार को 15 अगस्त होगा. इस हिसाब से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेगा. ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज है, वह इस महीने का कैलेंडर देखकर ही बैंक पहुंचे. क्योंकि बैंक बंद होने से बैंकिंग से जुड़े काम पूरी तरह प्रभावित होंगे, नकद जमा और निकासी बंद कर दी जाएगी. ऐसे में लोगों को एटीएम पर निर्भर रहना पड़ रहा है. 


इस महीने बैंकों की छुट्टियां 


  • 7 अगस्त-रविवार की साप्ताहिक छुट्टी 

  • 9 अगस्त-मुहर्रम का त्योहार 

  • 11 अगस्त-रक्षाबंधन का त्योहार 

  • 13 अगस्त-दूसरा शनिवार

  • 14 अगस्त-रविवार 

  • 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस

  • 18 अगस्त-जन्माष्टमी

  • 21 अगस्त-रविवार 

  • 27 अगस्त-चौथा शनिवार

  • 28 अगस्त-रविवार


ये भी पढ़ेंः पते की खबर: आज से बनेंगे हाईटेक Voter ID Card, जानिए और क्या होंगे बदलाव