Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के 9 जिलों में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर का रेट
Petrol Diesel Price Hike Today: आज मध्य प्रदेश के 10 शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों में अंतर आया है. इसमें से 9 में इसके दाम बढ़े हैं. जबकि, एक जिले में कीमतों में कमी आई है. यहां जानिएं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अपने शहर का रेट...
Petrol Diesel Price Hike Today: भोपाल: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है. ब्रेंट क्रूड 2.24% की बढ़ोतरी के साथ 86.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है. जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड में 2.13% की के साथ 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि, भारत में इसकी कीमतों का अभी कोई खासा असर नहीं पड़ा है. लेकिन, सामान्य तौर पर देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ अंतर देखा गया है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के रेट
बता मध्य प्रदेश की करें तो यहां आज 9 जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ बढ़ोतरी हुई है. इसके विपरीत खरगोन में दोनों ही पेट्रोलियम पादार्थ के दामों में कमी आई है. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन और इंदौर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा पूरे प्रदेश में अभी दाम स्थिर हैं. जानिए अपने शहरे के रेट
ये भी पढ़ें: करणी सेना के बाद भीम आर्मी का हल्ला बोल, MP में बढ़ाएगी शिवराज सरकार की मुश्किल
बड़े शहरों के रेट
भोपाल: पेट्रोल- 108.65 रुपये और डीजल- 93.90 रुपये
ग्वालियर: पेट्रोल- 108.58 रुपये और डीजल- 93.84 रुपये
इंदौर: पेट्रोल- 109.10 रुपये और डीजल- 94.34 रुपये
जबलपुर: पेट्रोल- 108.68 रुपये और डीजल- 93.96 रुपये
उज्जैन: पेट्रोल- 109.00 रुपये और डीजल- 94.24 रुपये
Parwal Benefits: परवल से होते हैं ये 4 चमत्कारी फायदे! इन बीमारियों से मिलती है राहत
यहां बढ़े दाम
आगर: 30 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 110 रुपये और 28 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 95.17 रुपये हो गया है
बड़वानी: 7 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 110.06 रुपये और 6 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 95.22 रुपये हो गया है
देवास: 39 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 108.90 रुपये और 36 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 94.16 रुपये हो गया है
इंदौर: 44 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 109.10 रुपये और 40 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 94.34 रुपये हो गया है
खंडवा: 2 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 109.91 रुपये और 2 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 95.08 रुपये हो गया है
राजगढ़: 1.29 रुपये बढ़ने के बाद पेट्रोल 109.91 रुपये और 1.18 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 95.05 रुपये हो गया है
शाजापुर: 6 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 109.33 रुपये और 8 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 94.55 रुपये हो गया है
शिवपुरी: 19 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 110.23 रुपये और 18 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 95.36 रुपये हो गया है
उज्जैन: 19 पैसे बढ़ने के बाद पेट्रोल 109.00 रुपये और 16 पैसे बढ़ने के बाद डीजल 94.24 रुपये हो गया है
Health Tips: डायबिटीज के मरीज इन फलों से रहें दूर, वरना बढ़ सकता है ब्लड शुगर का खतरा
यहां घट गए दाम
मध्य प्रदेश के 9 जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही एक जिले में कुछ कमी आई है. ये जिला है खरगोन यहां डीजल के भाव में 81 पैसे की गिरावट हुई जिसके बाद उसकी कीमत 94.47 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे की गिरावट हुई जिसके बाद इसके भाव 109.24 रुपये पर पहुंच गए हैं.