9 Years Of PM Modi: फोटोज में देखिए मोदी सरकार के 9 साल, तस्वीरें जो इतिहास में हो गई दर्ज
9 Years Of PM Modi: 26 मई 2014 को पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अब उन्हें प्रधानमंत्री बने पूरे 9 साल हो रहे हैं. इस दौरान उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. जो अब इतिहास में दर्ज हो चुके हैं. हम आपको 9 सालों की कुछ चुनिंदा तस्वीरों से रूबरू करवाएंगे और बताएंगे वो ऐतिहासिक तस्वीरें तो देश कभी भूल नहीं सकता. Photos...
20 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो सीढ़ियों पर अपना माथा टेककर, लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना आभार जताया.
पीएम मोदी ने पहली बार 4 अक्टूबर 2014 को मन की बात को संबोधित किया था. अभी हाल ही में उन्होंने इसके 100 एपिसोड पूरे कर लिए है.
भारत के 66वें गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे. 26 जनवरी 2015 को वो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे. इस दौरान दोनों ताकतवर नेताओं की दोस्ती के चर्चे शुरू हुए थे.
पीएम मोदी के कहने पर ही 177 देशों ने योग दिवस एक साथ मनाया. मोदी ने ही UN असेंबली में योग दिवस के लिए सुझाव रखा था. फिर पहली बार 21 जून 2015 को दुनिया भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
पीएम मोदी पूरी दुनिया को चौंकाते हुए 25 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान पहुंचे थे. करीब 11 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाक यात्रा थी.
गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं के लिए पीएम मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स सुधार के लिए 1 जुलाई 2017 को GST लॉच किया. हालांकि इस दौरान कांग्रेस और कई दूसरी विपक्षी पार्टियों ने समारोह का बहिष्कार किया था.
पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने 26 फरवरी 2019 पाकिस्तान के बालाकोट के आतंकवादी कैंप पर एयरस्ट्राइक की इजाजत दी थी. जिसेक बाद 12 मिराज 2000 फाइटर जेट ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया.
देश में आम चुनाव होते हैं, और फिर NDA को रिकॉर्ड 353 सीटें मिलती है. पीएम मोदी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाते हैं. 30 मई 2019 को वो शपथ लेते हैं.
मोदी सरकार इतिहास का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा देती हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाने और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग प्रदेश बनाने का ऐलान किया था.
PM मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि का भूमिपूजन किया. इस दौरान PM मोदी ने उन लोगों को याद किया जिनके संघर्षों के बाद राम मंदिर का सपना साकार हुआ. उन्होंने कहा ये समर्पण और संघर्ष का प्रतीक है.
22 सितंबर 2019 को पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में 50 हज़ार से ज़्यादा तादाद में मौजूद भारतीय और अमेरिकी लोगों को संबोधित किया. ये भारत-अमेरिकी सबंधों की एक नई इबारत करने जैसा था.
कोरोना महामारी के बाद पहली बार 1 मार्च 2021 को पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इसके बाद उन्होंने लोगों से भी अपील की. जिसका असर देखने को मिला.