Aadhaar Update: आधार कार्ड में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब बंद हो जाएगा राशन और पेंशन!
आधार कार्ड (Aadhar card) आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन इसका दुरुपयोग भी काफी होने लगा है. अब आप सोच रहे होंगे की आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कैसे हो रहा है? दरअसल कई मामलों में व्यक्ति की मौत के बाद भी परिवार उसके नाम पर पेंशन, राशन समेत कई अन्य सुविधाओं का लाभ लेते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूआईडीआई इसका पख्ता इंतजाम करने जा रही है. इसमें डेथ सर्टिफिकेट जारी होते ही आधार डिएक्टिवेट हो जाएगा.
गौरतलब है कि आधार कार्ड के बिना सरकरी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है. इसका उपयोग अब हर जगह किया जाने लगा है.
अब यूआईडीआई ऐसा अपडेट करने जा रही है कि किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो उसका आधार बेकार हो जाएगा. सरकार इसके लिए खास इंतजाम करने जा रही है.
कई मामलों में ऐसा देखने में आया है कि व्यक्ति की मौत के बाद उसके आधार कार्ड पर पेंशन आदि का लाभ उठाया जा रहा है.
अब आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीआई और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (Registrar General of India) मिलकर देश में जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड रखने जा रही है.
अब व्यक्ति की मौत के बाद मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होते ही आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा. फिर उसका उपयोग कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर पाएगा. मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आधार नंबर देना होगा.
UIDAI इसे सभी राज्यों में लागू करने के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि अभी इस सिस्टम से 20 राज्य जुड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये सुविधा आधार 2.0 का हिस्सा भी है. गौरतलब है कि लोगों से 10 साल पहले बनवाए गए आधार भी अपडेट करने को कहा है.