Aamir khan की बेटी Ira khan की हुई सगाई, आमिर के लुक ने चौंकाया PHOTOS
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है. इरा खान की सगाई शुक्रवार को दोस्तों की मौजूदगी में हुई. अब सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अपनी सगाई में इरा खान रेड गाउन में काफी हॉट नजर आई तो वहीं उनके साथी नूपुर शिखरे ब्लैक टक्सीडो में बड़े हैंडसम दिखाई दिए. इसके अलावा आमिर खान सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बिल्कुल बदला दिख रहा है. देखिए PHOTOS...
इरा खान लाल रंग के गाउन काफी हॉट नजर आ रही है. सगाई में उनके चेहरे से किसी की नजरें नहीं हट रही थी. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.
इरा रेड कलर का ऑफ शॉल्डर गाउन पहने बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिख रही है. वहीं, नुपुर शिखरे भी टक्सीडो पहन बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
गौरतलब है कि नूपुर शिखरे ने कुछ समय पहले ही रोमांटिक अंदाज में इरा खान को किस करते हुए प्रपोज किया था. जिसका वीडियो इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.
इरा और नूपुर शिखरे दोनों साल 2020 से ही रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर साथ टाइम स्पेंड करती और छुट्टियां मनाती नजर आते थे.
वहीं सुपरस्टार आमिर खान के लुक ने सभी को चौंका दिया. सफेद रंग के धोती कुर्ते में पहुंचे आमिर की सफेद दाढ़ी और बाल देख हर कोई दंग रह गया. उनकी उम्र तस्वीर से साफ देखी जा सकती है.