Viral Post: अगर बृहस्पति, बुध और शनि ग्रह के लोग होते तो ऐसे दिखते, AI ने बनाईं तस्वीरें

Artificial Intelligence Pictures of Planetary People: इन दिनों पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा हो रही है. एआई से बनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिस पर ये मंगल जैसे ग्रहों के लोग अगर होते हैं तो वो कैसे दिखते वह उस पर दिखाई दे रहा है.

अभय पांडेय Apr 07, 2023, 23:21 PM IST
1/8

नेपच्यून (Neptune)

नेपच्यून सूर्य से आठवां ग्रह है और सौरमंडल का सबसे दूर का ज्ञात ग्रह है.अगर लोग नेपच्यून ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

 

2/8

बुध सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह है और सूर्य के सबसे निकट है.अगर लोग बुध ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

3/8

शुक्र (Venus)

शुक्र सूर्य से दूसरा ग्रह है. इसे कभी-कभी पृथ्वी की "बहन" या "जुड़वां" ग्रह कहा जाता है क्योंकि यह लगभग उतना ही बड़ा है और इसकी संरचना समान है. अगर लोग शुक्र ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

4/8

पृथ्वी (Earth)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुताबिक पृथ्वी के लोग ऐसे दिखते हैं.

 

5/8

मंगल (Mars)

मंगल सूर्य से चौथा ग्रह है और सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है.अगर लोग मंगल ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

 

6/8

बृहस्पति (Jupiter)

बृहस्पति सूर्य से पांचवां ग्रह है और सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.अगर लोग बृहस्पति ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

7/8

शनि (Saturn)

शनि सूर्य से छठा ग्रह है और बृहस्पति के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.अगर लोग शनि ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

 

8/8

यूरेनस (Uranus)

यूरेनस सूर्य से सातवां ग्रह है.इसका नाम ग्रीक आकाश देवता यूरेनस के नाम पर रखा गया है.अगर लोग यूरेनस ग्रह में रहते हैं तो वे ऐसे दिखते.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link