Ayodhya Ram Mandir: जल्द भक्तों को दर्शन देंगे भगवान राम, मंदिर निर्माण की लेटेस्ट तस्वीरों ने मोहा मन
अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अब इस बीच कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. लोग मंदिर निर्माण को देखने के लिए काफी उत्साहित होते हैं, ये ही वजह है कि राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट मंदिर निर्माण की तस्वीरें साझा करते हैं. आज जो तस्वीरें सामने आई है, वो काफी भव्य है. जिसे देखकर भक्तों में काफी खुशी है. देखिए PHOTOS
अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मंदिर निर्माण को देखने के लिए हर राम भक्त उत्साहित है.
आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ट्वीर हैंडल से मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की है.
शेयर की गई तस्वीरों में मंदिर निर्माण कार्य साफ तौर पर नजर आ रहा होगा. मंदिर निर्माण का कार्य 80 फीसदी तक पूरा हो गया है.
रामलला जहां विराजमान होंगे उस गर्भ गृह की छत को डालने का काम और दीवारों को बनाया जा रहा है. इसके साथ ही फिनिशिंग पर काम हो रहा है.
ट्रस्ट के मुताबिक रामलला के गर्भगृह का काम 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग पर काम किया जा रहा है.
रामलला मंदिर के चारों तरफ छत्र समेत मुख्य द्वार से मंदिर प्रवेश करने के लिए जो शिवन्या बनाई है, उसका काम पूरा हो चुका है.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्रथम चरण का कार्य दिसंबर 2030 में पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में भगवान राम विराजमान हो जाएंगे.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है. भव्य राम मंदिर को एक रूप दिया जा रहा है.