भाई- बहन के प्यार में लग जाएंगे चार- चांद; एक- दूसरे को भेजें ये शुभकामनाएं
Bhai Dooj 2024 Wishes: हिंदू धर्म में त्योहारों का काफी ज्यादा महत्व होता है. त्योहार को मनाने के लिए कोई कहीं भी रहता है कोशिश करता है कि अपने घर परिवार में रहे, ऐसा ही एक त्योहार भाई दूज है, भाई और बहनों को समर्पित इस त्योहार को लोग देश भर में मनाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के आधार पर इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024, दिन रविवार यानि की कल है. अगर आप भाई दूज के इस पर्व को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी बहनों को ये शुभकामनाएं भेजें.
बहन तिलक लगाकर भाई को मिठाई खिलाती है, भाई का तोहफा देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, भाई बहन का ये रिश्ता हमेशा रहे अटूट, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज.
थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना, तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनिया से, सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना.
भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे.
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्योहार में भैया जल्दी आओ, अपनी बहन से आकर तिलक लगवाओ.
आ गया दिन जिसका था इंतजार कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार.
विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
माथे पर चंदन का टीका और हाथ में नारियल का उपहार, भाई की उम्मीद, बहना का प्यार, आप सभी को मुबारक हो भाई दूज का ये त्योहार.
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार, भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे ये बंधन हमेशा खूब.