Bus Accident In Sagar: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, निवार घाटी में पलटी बस; अब तक 4 की मौत
Bus Accident In Sagar: इंदौर से छतरपुर (Indore to Chhatarpur) जा रही स्लीपर कोच बस (Sleeper Bus) सागर के शाहगढ़ के पास निवार घाटी (Niwar Ghati) पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मौके पर ही 4 यात्रियों की मौत हो गई तथा 16 अन्य यात्री घायल हो गए हैं.
सागर जिले के शाहगढ़ के पास निवार घाटी में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है बस इंदौर से छतरपुर के लिए जा रही थी. तभी शाहगढ़ के पास निवार घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई.
बस स्लीपर कोच थी. इसमें यात्री कितने थे अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाए. घायलों में से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रहा है.
घटना की जानकारी रखते ही तत्काल मौके पर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. स्थानीय ग्रमीण भी काफी संख्या में यहां पहुंचे हैं.
स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है.
निवार घाटी में पहले भी इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. जहां कई बार चालकों की लापरवाही सामने आई है. हालांकि, इस घटना के कारण को लेकर अभी पुष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता.