Chanakya Niti For Success: सफलता के लिए बेहद फायदेमंद है चाणक्य की बातें! पालन करने से कभी नहीं होंगे असफल

Chanakya Niti For Success: चाणक्य बहुत बड़े विद्वान थे और जीवन में सफलता पाने के लिए उनकी नीतियों का बहुत ज्यादा महत्व है. बता दें कि जिंदगी में चाणक्य के सिद्धांतों और विचारों को अपनाने से बहुत जल्दी कामयाबी मिल सकती है.

अभय पांडेय Jun 07, 2023, 15:25 PM IST
1/10

दूसरों की गलतियों से सीखो, अगर अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने का प्रयास करोगे तो आयु कम पड़ जाएगी.

 

2/10

जो आपकी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखें, उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करें.

 

3/10

भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है जो कठिन से कठिन स्थितियों में भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं.

 

4/10

भगवान मूर्तियों मे नहीं बसता. आपकी अनुभूति ही आपका ईश्वर है और आत्मा आपका मंदिर.

 

5/10

ऋण, शत्रु और रोग को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए. इन्हें जल्द से जल्द चुका देना चाहिए.

 

6/10

मूर्ख लोगों से कभी वाद-विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते हैं.

 

7/10

जिस तरह एक सुगंध भरे वृक्ष से सारा जंगल महक जाता है, उसी तरह एक गुणवान पुत्र से सारे कुल का नाम रौशन हो जाता है.

 

8/10

उस स्थान पर एक पल भी नहीं ठहरना चाहिए जहां आपकी इज्जत न हो, जहां आप अपनी जीविका नहीं चला सकते, जहां आपका कोई दोस्त नहीं हो और जहां ज्ञान की तनिक भी बातें न हों.

 

9/10

कोई भी व्यक्ति ऊंचे स्थान पर बैठकर ऊंचा नहीं हो जाता बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊंचा होता है.

 

10/10

किस्मत के सहारे चलना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. ऐसे लोगों को बर्बाद होने में वक्त नहीं लगता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link