Chunavi Chatbox: CM शिवराज ने किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत, तो यूजर्स ने कहा-NRI कॉलेज जरूर घुमाना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ग्वालियर दौरे पर हैं. उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू जयविलास पैलेस म्यूजियम देखेंगी. इसके अलावा वे IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ग्वालियर दौरे को लेकर CM शिवराज ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने राष्ट्रपति का स्वागत तो किया लेकिन इस बीच CM शिवराज के मजे भी ले लिए.
CM शिवराज ने ट्वीट किया- मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि आज ग्वालियर की पावन धरा पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी पधार रही हैं. मैं उनका मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.
CM के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने प्रदेश में चल रहे हाल के मुद्दों को लेकर उनके मजे ले लिए. एक यूजर ने ट्वीट किया- राष्ट्रपति महोदया जी आदिवासी के कारण मोदी ने सांसद के उद्घाटन में अपमानित किया.शिवराज मामा के नेता आदिवासी पर मूत रहे हैं फिर भी शिवराज मामा को शर्म नहीं आती है.
इसके बाद एक यूजर ने पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट में कथित घोटाले को लेकर CM शिवराज पर निशाना साधते हुए लिखा- महामहीम जी को पटवारी घोटाले का भी बोलना मामा जी.
अन्य यूजर ने NRI कॉलेज को लेकर CM शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा- मुख्यमंत्री साहब राष्ट्रपति जी को NRI कॉलेज जरूर घुमाना. सुना है लोगो के सपने बिकते हैं वहां. बता दें कि ग्वालियर का NRI कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में जारी हुए मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में इस कॉलेज को सेंटर बनाया गया था. पटवारी परीक्षा परीणाम जारी होने पर टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी इसी सेंटर के थे, जिसके बाद परीक्षा परिणाम में घोटाले के आरोप लगे.
एक यूजर ने लिखा- आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति जी. आप का ग्वालियर में हम सब हार्दिक स्वागत करते हैं पर इसी जगह से मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की सुगबुगाहट आ रही है. मेहनत करने वालों का हक छीना गया है. आपकी ओर सूचनार्थ.
अन्य यूजर ने CM शिवराज से सवाल पूछा- महामहिम राष्ट्रपति जी को मध्यप्रदेश के व्यापम, राशन और महाकाल घोटालों के बारे में पता तो है न?
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- हद होती है नेतागिरी की और कुछ भी हो रहा प्रदेश में उसपर ध्यान दो नेता जी.
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- ... घोटालेबाज किस मुंह से राष्ट्रपति जी का ग्वालियर में स्वागत कर..... इसी ग्वालियर में तुमने पटवारी के एग्जाम में फर्जीवाड़ा करवाया है. ... शर्म कर अब वोट मांगने आ पापी इंसान....