Chunavi Chatbox: शिवराज के वादे के बाद दिग्विजय का तंज, सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
MP Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chunav) में होने वाले विधानसभा को लेकर सियासी बाजार सज गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच सीएम शिवराज ने कई बड़े वादे किए हैं, जिस पर प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार भी कई घोषणाएं की. उन्होंने लाडली बहना की राशि बढ़ाने की बात कही और साथ ही साथ सिलेंडर के दाम भी घटाने की बात कही, जिसके बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.
सीएम के वादे के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव से १०० दिन पहले शिवराज के नेत्र खुले, पहले लाड़ली बहना की याद आयी फिर लाड़ली भांजे-भांजियों की. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसी प्रतिक्रिया दी.
एक यूजर्स ने लिखा की रंक्षाबंधन पर प्यार बांटा जाता है रेवड़ी नहीं.
एक कमेंट में लिखा गया कि अब हम लामबंद हैं मामा को नीचे उतारने के लिए.
दिग्वजिय के तंज के बाद एक यूजर्स ने लिखा कि अब समझ नहीं आ रहा मामा की सुने या मोदी की? साफ़ है भाजपा मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय भाजपा में अभी भी गुट है, इसके अलावा भी उन्होंने और बात कही.
एक कमेंट में लिखा गया कि औऱ आप झूठ फैलाने में.
एक यूजर्स ने लिखा की जब खुद के घर कांच के हो तो दूसरे के घऱ पर पत्थर नहीं मारते दिग्विजय साहब, इसके अलावा भी उन्होंने कई बात कही.
एक कमेंट में लिखा गया कि कांग्रेस कथा करवा रही है और नर्मदा नदी की परिक्रमा कर रही है.