Chunavi Chatbox: PM Modi ने MP दौरे से पहले कहा- हमारा सौभाग्य रहा है कि... कुछ यूं आए लोगों के रिएक्शन्स
Chunavi Chatbox: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शनिवार को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया, जिस पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए. पढ़िए चुनावी चैटबॉक्स और जानिए PM मोदी की पोस्ट पर जनता ने क्या कहा.
1/1
एक कमेंट आया- मोदी जी आप का ही सौभाग्य है, मणिपुर में बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया गया, उनके साथ दुष्कर्म किया है. सत्ता में बैठे लोग बेऔलाद है, इसलिए देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.