World Bank का प्रेसिडेंट कौन है? पता कीजिए बड़े भारतीयों के नाम
Head of the State: ऐसे कई देश है जहां भारतीय मूल (Indian Origin) के व्यक्ति सरकार के उच्च स्थान पर बैठे है. यह हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है.
गूगल सीईओ
सवाल- गूगल कंपनी एल्फाबेट इंक. के सीईओ कौन है ? जवाब- सुंदर पिचाई
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ
सवाल- माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सीईओ कौन है ? जवाब- सत्या नदेला
वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट
सवाल- वर्ल्ड बैंक का प्रेसिडेंट कौन है ? जवाब- अजय बंगा
उप-राष्ट्रपति
सवाल- अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कौन है ? जवाब- कमला हैरिस
प्रधानमंत्री
सवाल- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन है ? जवाब- ऋषि सुनक
आईएमएफ
सवाल- गीता गोपीनाथ कौन है ? जवाब- Deputy Managing Director of IMF
एडोब रिडर
सवाल- Adobe Reader के चीफ कौन है ? जवाब- शांतनु नारायण
IBM
सवाल- IBM कंपनी का हेड कौन है ? जवाब- अरविंद कृष्णा
X
सवाल- Twitter के सीईओ कौन सा भारतीय रह चुका है ? जवाब- पराग अग्रवाल
पेप्सिको
सवाल- इंद्रा नूयी किस कंपनी की सीईओ रह चुकी है ? जवाब- पेप्सिको