MP में फिर बरसेंगे बादल, भोपाल, इंदौर में कल बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. फरवरी के शुरुआती दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3631101-thumbnail5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
मध्य प्रदेश में जनवरी में चौथी बार मावठा गिरने की संभावना है. आज रात और सुबह ठंड का असर रहेगा. दिन में तेज धूप निकलेगी. जबकि 29 जनवरी को भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3631102-untitled-design-2025-01-04t071920.722.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बता दें कि उत्तरी हवाओं के कारण पिछले चार दिनों से प्रदेश में ठंडक थी, लेकिन अब तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. फरवरी के पहले सप्ताह में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेंगे.
आज कैसा रहेगा मौसम
![आज कैसा रहेगा मौसम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/3631103-untitled-design-2025-01-04t071755.085.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 28 जनवरी को रात और सुबह के समय ठंड का असर रहेगा. दिन में तेज धूप खिलेगी. हालांकि आज से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
कल बारिश की संभावना
29 तारीख को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं.
रविवार-सोमवार को उमरिया में तापमान 4.8 डिग्री, सिंगरौली के देवरा में 5.3 डिग्री, राजगढ़ में 5.6 डिग्री, शाजापुर और मंडला के गिरवर में 6 डिग्री, नौगांव में 6.6 डिग्री, सतना-खजुराहो में 7 डिग्री, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री, रीवा-रायसेन में 8 डिग्री, गुना-टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री, दमोह-सीधी में 8.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 8.3 डिग्री, जबलपुर में 7.4 डिग्री, इंदौर में 12.5 डिग्री और उज्जैन में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.