Dhirendra Shastri: बिहार के बाद गुजरात में दिखी धीरेंद्र शास्त्री के लिए दीवानगी, दिव्य दरबार की भीड़ देख लोगों के उड़े होश

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर एक दम चर्चा में रहते हैं. अब मु्ंबई, पटना के बाद उनका गुजरात के सूरत में दिव्य दरबार लग रहा है. जहां उनके कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ गई. जनता का सैलाब देख बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि कौन कहता है सनातन क्रांति नहीं होती एक पत्थर तबियत से उछालो तो यारो…पूज्य सरकार ने सिर्फ़ रामनाम का सिमरन करवाया आज पूरी दुनिया दीवानी हुई पड़ी है….पागल हुई पड़ी है रामनाम के पीछे…सूरत गुजरात का ये विहंगम दृश्य अपनी कहानी ख़ुद कह रहा है. देखिए Photos

शिखर नेगी Sat, 27 May 2023-11:26 am,
1/8

बागेश्वर धाम कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं.

2/8

मुंबई, पटना के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री का सूरत में दिव्य दरबार लग रहा है. उसके बाद अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में भी इनके कार्यक्रम होंगे. 

3/8

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. 

4/8

धीरेंद्र शास्त्री ने सूरत में कहा कि  मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से संबंध नहीं है. मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हुआ हूं और वो है बजरंग बली की.'

5/8

धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को सूरत पहुंचे, जहां  पहले दिन ही शाम 5 बजे से उन्होंने दिव्य दरबार की शुरुआत की. 

6/8

धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भारी संख्या में लोग जुटे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.

7/8

भीड़ की तस्वीर बागेश्वर धाम सरकार के ट्वीटर हैंडल पर भी अपलोड की गई है.. 

8/8

तस्वीरों को अपलोड कर लिखा गया है कि कौन कहता है सनातन क्रांति नहीं होती एक पत्थर तबियत से उछालो तो यारो

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link