Diwali Rangoli Designs: दिवाली में इस खूबसूरत डिजाइन की रंगोली से सजाएं घर, जानिए लेटेस्ट मॉडल
Rangoli Best Designs For Diwali : दिवाली को अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं. घरों में साफ सफाई, सजावट की तैयारी सब शुरू हो जाती है. दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. काफी लोग रंगोली के डिजाइन्स को लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं. आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए ऐसे रंगोली के डिसाइन्स लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं. आइए जानते हैं दिवाली पर रंगोली बनाने के आसान और नए मॉडल...
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/17/1376044-diwali-5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दिवाली पर आप एक सिंपल रंगोली के डिजाइन बनाकर उसमें हैप्पी दिवाली भी लिख सकते हैं.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/17/1376042-rangoli-5.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
आप दिवाली पर दिये के डिजाइन की रंगोली भी बना सकते हैं. इसे रंग-बिरंगी रंगों से भर दे इससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है .
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/17/1376030-rangoli-4.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
दिवाली के दिन आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकते हैं. जैसे उलहड़ के फूल की. यह फूल देवी देवताओ का प्रिय होता है.
दिवाली में आप मोर के आकर की भी रंगोली बना सकते हैं. इसमें इंद्रधनुष की तरह रंगों से भर दें. दिवाली पे यह डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है.
देवी लक्ष्मी के चरण चिन्ह वाली रंगोली बनाना बहुत शुभ माना जाता है. दीपावली के लिए ऐसी रंगोली बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
दिवाली के दिन हम गणेश जी की पूजा करते हैं. आप चाहें तो इस दिन आप गणेश जी की रंगोली भी बना सकते हैं.