Places to Visit in Bhopal: भोपाल किसी जन्नत से कम नहीं! शहर की इन जगहों पर जरूर बिताएं समय

Famous Places to Visit in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर घूमने-फिरने की बहुत सी शानदार जगहें हैं तो चलिए आपको इस ऐतिहासिक शहर के मनोरम स्थलों के बारे में बताते हैं...

अभय पांडेय Jun 30, 2023, 23:44 PM IST
1/10

बड़ा तालाब

बड़ा तालाब एक सुरम्य झील है, जहां पर आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं.

2/10

ताज-उल-मस्जिद

ताज-उल-मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक, जिसे इसकी भव्य वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

3/10

वन विहार नेशनल पार्क

वन विहार नेशनल पार्क में कई प्रकार के वनस्पतियों और जीव मौजूद हैं.

4/10

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय

इस संग्रहालय में आपको आदिवासी संस्कृति और कलाकृतियां देखनी को मिलेंगी.

5/10

गौहर महल

गौहर महल एक ऐतिहासिक महल जो शानदार वास्तुकला को दर्शाता है.

6/10

शौकत महल

शौकत महल में आप यूरोपीय और इस्‍लामिक वास्तुकला देख पाएंगे.

7/10

भारत भवन

भारत भवन समकालीन भारतीय कला, थिएटर और संगीत को बढ़ावा देने वाला एक जगह है.

8/10

लोअर लेक

इसे छोटा तालाब के नाम से भी जाना जाता है. ये झील हरियाली से घिरी हुई है.

9/10

मोती मस्जिद

मोती मस्जिद एक शानदार मस्जिद जो अपने डिजाइन और वास्तुशिल्प सुंदरता के लिए जानी जाती है.

 

10/10

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link