Karva Chauth 2022:करवा चौथ बन जाएगा बेहद खास, पार्टनर को भेजें ये मैसेज

Karva Chauth Shayari-Whatsapp Message:करवा चौथ हिंदू धर्म का एक बहुत ही खास व्रत है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. नीचे कुछ शायरी और व्हाट्सएप मैसेज नीचे दिए गए हैं. जिसे आप करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर को भेज सकते हैं.

1/11

दिल ने मेरे दुआ जब भी मांगी है, आपको और आपकी वफाये मांगी हैं, जिस प्यार को देख कर दुनिया को भी रश्क आये, वो प्यार करने की अदाएं मांगी है. Happy Karva Chauth 2022

2/11

ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म को दिल से आज़ाद करना बस एक गुज़ारिश है आपसे ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना. Happy Karva Chauth 2022

 

3/11

हम सोहले सिंगार करके बैठे हैं यहां कब तक हमे इंतजार करवाओगे कब आकर अपने हाथों से पानी पिलाकर हमारा व्रत तुड़वाओगे  Happy Karva Chauth 2022

 

4/11

लाई है चांद की चांदनी यह पैगाम छाई है करवा चौथ की खुशियां सबके मन में सभी सुहागनों को हमारी तरफ से Happy Karva Chauth 2022

   

5/11

माथे पर आपके नाम का सिंदूर लगाया है आजाओ पियाजी पास हमारे देखो चांद भी निकल आया है देखो आपके नाम की हाथों में मेंहदी लगाया है? Happy Karva Chauth 2022

 

6/11

ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन Happy Karva Chauth 2022

 

7/11

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये माथे पर अपने सिन्दूर लगाए निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे Happy Karva Chauth 2022

 

8/11

मेरे माथे की बिंदिया बोले मेरे हाथों का कंगन बोले मेरे पैरों की पायल बोले पिया यह दिन हमारे संग जी ले Happy Karva Chauth 2022

 

9/11

गालिब ने क्या खूब कहा है ऐ चांद तू किस मजहब का है ये ईद भी तेरी और करवा चौथ भी तेरा है Happy Karva Chauth 2022

 

10/11

यह त्यौहार हो ना सफल हमारा ना देखे जब तक चेहरा आपका दिखा दो सूरत अपनी आकर करवा चौथ व्रत कर दो सफल हमारा Happy Karva Chauth 2022

 

11/11

हर शाम रगों में रंगी वफा आपके लिए हर सांस है ये नज़र हमारी आपके लिए चमकते रहे आप सदा इस चांद की तरह हर इस जिन्दगी की शाम और हर सुबह आपके लिए Happy Karva Chauth 2022

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link