Hair care: घर पर नेचुरल तरीके से करें बालों को डाई, चमकदार और सुंदर दिखेंगे बाल

Hair care: सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों को नया लुक देने के लिए लोग बालों को कलर करना पसंद करते हैं. इसलिए लोग या तो पार्लर जाते हैं, या फिर घर ही बाजार में मिलने वाले हेयर कलर करते हैं. आईये जानते हैं कि बिना हेयर डाई करके कैसे बालों को काला किया जा सकता है.

शिखर नेगी Jan 15, 2024, 09:58 AM IST
1/8

आइए जानते हैं कि बिना हेयर डाई के काले बालों की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखा जाता है. आइए जानते हैं यहां ...

2/8

बता दें कि हेयर डाई में ऐमोनिया, परॉक्साइड, पी-फ़ैनिलिनडाइमाइन जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं. ये केमिकल बालों का रंग बदल देते हैं लेकिन इनसे एलर्जी भी हो सकती है. 

3/8

जो लोग अपने बालों में परमानेंट हेयर डाई लगवाते हैं, उनमें विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतरा अन्य लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है.

4/8

वहीं मेहंदी पुराने समय से ही बालों को काला करने के लिए उपयोग में लिया जाता रहा है.  मेहंदी न सिर्फ बालों को रंगती है बल्कि उन्हें पोषण भी देती है.

5/8

आंवला और रीठा

आंवला और रीठा दोनों ही नेचुरल इंग्रेडिएंट्स बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं. आंवला बालों को गहरा काला बनाता है और रीठा उन्हें साफ करता है.

6/8

कॉफी और चाय का पानी

इसके अलावा कॉफी और चाय का पानी भी बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद कर सकता है.

7/8

शिकाकाई

शिकाकाई का इस्तेमाल भी बालों को नेचुरल रंग प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनाता है.

8/8

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link