PM Modi Announcement History: लाल किले से पीएम मोदी का 10वां संबोधन, देखें 2014 से 2023 तक की 30 घोषणाएं
PM Modi Announcement On Independence Day 2023: 15 अगस्त 2023 यानी भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस में पीएम मोदी लाल किले (Lal Qila) पर 10वीं बार झंड़ा फहराया ( Flag Hoisting) . 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने लाल किले के प्राचीर से कई घोषणाएं की. जानिएं 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या ऐलान किए.
आजादी उत्सव
आज भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ (76 Independence Day) मनाई जा रही है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने लाल किले (Lal Qila) में झंडा फहराया( Flag Hoisting) . ऐसा उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री 10वीं बार किया है. वो 2014 से लगातार यहां झंडा फहरा रहे हैं. पीएम यहां से देश को संबोधित करते हुए घोषणाएं (Announcement History) भी करते हैं आज हम 10 साल की उन्हीं घोषणा के बारे में बात कर रहे हैं.
साल 2014
इस साल पीएम ने तीन बड़ी घोषणाएं की इसमें हर घर शौचालय, जन धन योजना, आदर्श ग्राम योजना शामिल हैं. इन्हें इसी साल लागू किया गया और आज इसका फायदा काफी लोगों को हो रहा है.
साल 2015
इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 घोषणाएं की इसमें स्टार्टअप इंडिया, ग्राम ज्योति योजना, वन रैंक वन पेंशन शामिल हैं. इन्हें 2015 के अगले 3 साल में लागू किया गया.
साल 2016
इस साल लाल किले से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रगति प्रोजेक्ट, ई नाम प्रोजेक्ट की घोषणा की. इससे देश के किसानों को काफी फायदा हो रहा है.
साल 2017
साल 2017 में पीएम मोदी ने लाल किले से जम्मू-कश्मीर समस्या सुलझाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने गैलेंट्री अवॉर्ड वेबसाइट और जेम पोर्टल का ऐलान किया था.
साल 2018
चूंकी साल 2018 चुनावी साल भी था इसमें पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत, गगनयान मिशन का ऐलान और ग्राम स्वराज अभियान का ऐलान किया था. आज इन घोषणाओं का असर देश में साफ देखा जा सकता है.
साल 2019
इस साल की तीन बड़ी घोषणाओं में जल जीवन मिशन, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान शामिल हैं. जल जीवन मिशन का काम तेजी से देश में चल रहा है.
साल 2020
इस साल का सबसे बड़ी घोषणा न्यू एजुकेशन पॉलिसी थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन और भारतनेट प्रोजेक्ट- हर गांव इंटरनेट का ऐलान किया था. ये तीनों प्रोजेक्ट में काफी काम हुआ है.
साल 2021
75 वंदे भारत ट्रेन का ऐलान, नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के साथ-साथ 2021 में पीएम मोदी ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों का एडमिशन का ऐलान किया था. आज वंदे भारत पूरे देश में तेजी से दौड़ रही है.
साल 2022
साल 2022 में पीएम मोदी ने लाल किले पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा दिया था. इसके साथ ही युवाओं से 2047 के लिए 5 प्रतिज्ञा भी कराई थी. इस साल पीएम ने जाति कुप्रथाओं के खिलाफ बोला था.
साल 2023
इस साल यानी जब पीएम मोदी ने 10वीं बार झंडा फहराया तो उन्होंने देश को 3 गारंटी दी हैं. पहली- 5 साल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति, दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत, तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया है.