Alina Rai:मिलिए कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय से जिनका लुक है स्टनिंग
मॉडल अलीना राय अपने एटरेक्टिव लुक और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ सिमिलरिटी के लिए सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं और इंटरनेट पर उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
मॉडल अलीना राय अपने एटरेक्टिव लुक और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ सिमिलरिटी के लिए सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं और इंटरनेट पर उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
मॉडल अलीना राय ने सबसे पहले अपने वीडियोस के लिए टिकटॉक (जो अब भारत में बैन है) पर ध्यान खींचा था और उनको लेकर फैंस ने कहा था कि वो कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं.
अलीना राय अपने फोटोशूट्स में हमेशा स्टनिंग दिखती हैं और वो अक्सर इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
बता दें कि अलीना राय अक्सर कैटरीना कैफ के साथ अपनी सिमिलरिटी के लिए सुर्खियां बटोरती हैं.
हालांकि एक इंटरव्यू में अलीना ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वो कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं. हम दोनों की अलग-अलग पर्सनालिटी हैं.