Khandwa Mortakka Bridge: एक महीने बाद खुला 80 साल पुराना मोरटक्का ब्रिज, तीन जिलों को राहत

Khandwa Mortakka Bridge: खंडवा में बाढ़ के कारण लगभग 80 साल पुराना मोरटक्का पुल एक महीने से बंद था. अब NHAI ने इसे रिपेयरिंग के बाद खोल दिया है. इससे खंडवा और बुरहानपुर सीधे इंदौर इंदौर से कम समय और दूरी में फिर जुड़ पाएंगे.

1/6

यात्रियों को मिली काफी राहत

Khandwa Mortakka BridgeKhandwa Mortakka Bridge

यात्रियों को मिली काफी राहत मोरटक्का ब्रिज से यात्री वाहनों के आवागमन शुरू होने से खंडवा और बुरहानपुर जिले के यात्रियों को काफी राहत की सांस ली. ब्रिज बंद होने की वजह से लगभग 1 घंटा देरी से पहुंच रहे थे यात्री.

2/6

बांधों के गेट खुलने से भर गया था पुल

Khandwa Mortakka BridgeKhandwa Mortakka Bridge

बांधों के गेट खुलने से भर गया था पुल पिछले दिनों नर्मदा घाटी में भारी बारिश की वजह से ओमकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया था. लगभग 8 दिन तक इस पुल के सारे पीलर नर्मदा नदी के पानी का तेज बहाव झेलते रहे. जब पानी उतरा तब इस पुल के एक पिलर में दरार आ गई थी.

3/6

बाढ़ के कारण पिलर में आ गई थी दरार

Khandwa Mortakka BridgeKhandwa Mortakka Bridge

बाढ़ के कारण पिलर में आ गई थी दरार पुल के पिलर में दरार की वजह से एनएचएआई ने इस पुल से आवागमन बंद कर दिया था. कुछ दिनों तक सिर्फ हल्के वाहन गुजरते रहे. खतरे को देखते हुए वो भी यहां से आवागमन में परहेज कर रहे थे.

4/6

लगभग 80 साल पुराना है ब्रिज

लगभग 80 साल पुराना है ब्रिज यह पुल लगभग 80 वर्ष पुराना है. इस पूल के पीलर में दरार आने की वजह से हाईवे अथॉरिटी ने इसकी तकनीकी जांच करवाई. जरूरी रिपेयरिंग करने के बाद भारी वाहनों की लोड टेस्टिंग करवाई अंत में शनिवार को इसे हल्के और मध्यम भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया.

5/6

यात्री बसों के शुरू होने से बढ़ी सुविधा

यात्री बसों के शुरू होने से बढ़ी सुविधा भारी मालवाहक वाहन अभी भी इस ब्रिज से नहीं निकल रहे हैं. यह पुल बंद होने की वजह से इंदौर, खंडवा और महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों को इंदौर पहुंचने में काफी समय लग रहा था. अब यात्री बसों के लिए इस पूल से आवागमन शुरू हो जाने से खंडवा और बुरहानपुर जिले के यात्रियों ने काफी राहत की सांस ली है.

6/6

फोर लेन का ब्रिज बनना है प्रस्तावित

फोर लेन का ब्रिज बनना है प्रस्तावित इंदौर खंडवा इच्छापुर तक स्टेट हाईवे का यह रोड अब फोर लेन में कन्वर्ट हो रहा है. बीच-बीच में कई जगहों पर काम शुरू हो गया है. फोरलेन बनने के प्लान में नर्मदा नदी पर भी एक उच्च स्तरीय ब्रिज बनना प्रस्तावित है. वह ब्रिज बनने से इस पुराने ब्रिज पर लोड कम हो जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link