क्या आपको पता हैं भारत से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब

India Geographical Points: भारत एशिया महाद्वीप का हिस्सा है. इसका अधिकांश भाग तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 28 Sep 2023-1:06 pm,
1/10

सबसे ऊंची चोटी

सवाल- भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी हैं ? जवाब- नंदा देवी (हिमाचल प्रदेश) 

2/10

सबसे निचला बिंदु

सवाल- भारत का सबसे निचला बिंदु कहां है ?  जवाब- कुट्टनाड (केरल)

3/10

सबसे बड़ा डेल्टा

सवाल-  भारत और दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है ? जवाब- सुंदरबन डेल्टा (पश्चिम बंगाल) 

4/10

पीर पंजाल श्रेणी

सवाल- कौन सा पास (Pass)पीर पंजाल श्रेणी से होकर गुजरता है और मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है? जवाब-  रोहतांग पास (हिमाचल प्रदेश) 

5/10

काल्पनिक रेखा

सवाल- एक काल्पनिक रेखा भारत को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है? जवाब- कर्क रेखा (Tropic of Cancer)

6/10

कश्मीर

 सवाल-  करेवा (Kashmir)क्षेत्र मे किस चीज की खेती होती है ?  जवाब- केसर (जम्मू-कश्मीर) 

7/10

नदी बेसिन

 सवाल- भारत में सबसे बड़ा नदी बेसिन कौन सा है ? जवाब- गंगा 

8/10

भ्रंश घाटी

सवाल-  कौन सी नदी भ्रंश घाटी (Rift Valley) में बहती है? जवाब- नर्मदा (मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र)

9/10

आईलैंड

सवाल-  तीन तरफ से पानी से घिरी भूमि के समूह को क्या कहते है? जवाब- आईलैंड 

10/10

पेनिनसुला

सवाल- पानी से घिरे उपमहाद्वीपीय भूमि के टुकड़े को क्या कहते है? जवाब- पेनिनसुला 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link