MP की ये Lotus Valley है गजब, पार्टनर के साथ जाकर भूल जाएंगे असम और कन्याकुमारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का पर्यटन में एक अलग स्थान है. आज मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताएंगे जिसकी खूबसूरती देखकर कोई भी मुग्ध हो जाए. ये जगह है इंदौर के गुलावट गांव में जिसे लोटस वैली (Lotus Valley) भी कहा जाता है.

श्यामदत्त चतुर्वेदी Fri, 01 Sep 2023-12:10 pm,
1/10

इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर गुलावट गांव लोटस वैली के नाम से जाना जाता है. यह लोटस वैली 300 एकड़ में फैली है जिसमें करीब 300 किसान कमल की खेती करते हैं.

 

2/10

मई-जून में जब इस क्षेत्र में पानी नहीं होता है, तब कमल के बीज रोपे जाते हैं और यहां से निकलने वाले फूल इंदौर शहर के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई तक सप्लाई किए जाते हैं.

 

3/10

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की गुलावट लोटस वैली देश दुनिया के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है। इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर गुलावट गांव में यशवंत सागर डेम के बैक वाटर से प्राकृतिक झील के रूप में बनी है.

 

4/10

ऐसा नजारा शायद ही दुनिया में कही और देखने को मिले. यहां आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी लाभ उठा सकते हैं.

 

5/10

लोटस वैली कहे जाने वाले गांव में सनसेट कन्याकुमारी और गोवा जैसा ही है. यहां पर साउथ अफ्रीका और आसाम के जंगलों जैसे जंगल हैं. बड़े बड़े बांस के पेड़ों के पीछे से जब सूर्य की किरणें दिखती हैं तो वो नज़ारा देखने लायक होता है.

 

6/10

यहां पास में ही बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर और पितृ पर्वत भी मौजूद है. लोटस वैली (Lotus Valley) को देखने सबसे अच्छा वक्त मार्च से दिसंबर के बीच का है.

 

7/10

इस खूबसूरत झील के पास ही बांस का बगीचा है. बांसों की लंबाई बहुत ज्यादा होने के कारण ये ऊपर से झुक कर आपस में मिल गए हैं. इससे इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. लोग लोटस वैली पर वीक एंड ट्रिप प्लान के साथ फोटो शूट और प्री वेडिंग शूट करने आते हैं.

 

8/10

कश्मीर जैसी खूबसूरत वादियों वाली इस लोटस वैली को देखने दूरदराज से पर्यटक पहुंचते हैं. वो गंभीर नदी पर बनी इस झील की सैर करते हैं और कमल के फूलों की खूबसूरती नज़दीक से निहारते हैं.

 

9/10

प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए भी ये जगह काफी खास है. यहां सूर्यास्त के वक्त अद्भुत नजारा होता है. जो दुनिया में शायद ही किसी जगह आपको देखने को मिले.

 

10/10

अगर आप भी लोटस वैली का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा वक्त मार्च से दिसंबर के बीच का है. इंदौर पहुंचने के बाद आप या तो प्राइवेट टैक्सी या फिर राज्य परिवहन के साधनों से इस जगह तक पहुंच सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link