Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन इन उपायों से प्रसन्न होंगे हनुमान जी, लेकिन न करें ये गलतियां

मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है और इस दिन उनकी पूजा करने विशेष कृपा बरसती है.जिससे बजरंग बली की कृपा से हर संकट दूर हो जाते हैं. आइए हम आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताते हैं.

अभय पांडेय Mon, 18 Sep 2023-8:34 pm,
1/41

हनुमान जी मंगलवार को होते हैं प्रसन्न

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, जो हिंदू धर्म में भगवान राम के प्रिय भक्त हैं, जिन्हें अक्सर संकटमोचन के रूप में पूजा जाता है.

 

2/41

सारे संकट होंगे दूर

आप तो जानते हैं कि मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकटों से रक्षा मिलती है.

 

3/41

मंगलवार को करें नींबू के उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ नींबू के उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं.

4/41

मंगलवार के दिन क्या करें?

हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए आप मंगलवार के दिन कुछ चीजें करें सकते हैं.

 

5/41

हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान चालीसा का जाप हनुमान जी का आशीर्वाद पाने का एक बहुत कारगर उपाय है. माना जाता है कि नियमित रूप से सुबह उठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

 

6/41

पूजा और भक्ति

हनुमान जी की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने का एक और उपाय रोजना मंदिर जाना है. आप मंदिर में फूल, फल, नारियल या मिठाई भेंट करके अपनी भक्ति व्यक्त कर सकते हैं.

7/41

उपवास

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन विशेष महत्व रखता है. इस शुभ दिन पर भक्तों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती हैय मंगलवार का उपवास भोजन और पानी से परहेज करके या केवल फल और दूध का सेवन करके किया जा सकता है.

 

8/41

हनुमान चालीसा

विशेष रूप से शुक्रवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना, रामायण पढ़ना और हनुमान से संबंधित अन्य ग्रंथों का अध्ययन करने से आप शक्ति, शांति और जीवन की चुनौतियों का सामना करने का साहस अर्जित कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ इन गुणों का आह्वान करता है.

 

9/41

निःस्वार्थ सेवा

हनुमान जी अपनी निस्वार्थ सेवा और भगवान राम के प्रति अटूट भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं. उनका आशीर्वाद पाने के लिए, दूसरों की मदद करके और निस्वार्थ सेवा करें.

10/41

हनुमान बीज मंत्र का जाप

हनुमान बीज मंत्र (ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हम फट्) मंगलवार के दिन विशेष रूप से प्रभावशाली होता है. माना जाता है कि इसके पाठ से भगवान हनुमान अत्यंत प्रसन्न होते हैं. इस मंत्र का जाप ईमानदारी और श्रद्धा से करने पर हनुमान जी की कृपा से जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है.

 

11/41

मंगलवार के उपाय और टोटके

आप भगवान हनुमान का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए मंगलवार के कुछ उपाय और टोटके भी आज़मा सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं.

 

12/41

राम रक्षा स्तोत्र का करें पाठ

मंगलवार को राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से आप हनुमान जी से दिव्य आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और जीवन की चुनौतियों का समाधान पा सकते हैं.

13/41

वित्तीय संकट दूर करने के लिए

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केले खिलाएं. यदि यह संभव नहीं है, तो इन वस्तुओं को  गरीब लोगों को दान करें. बता दें कि इस उपाय को लगातार 11 मंगलवार तक करने से आपको आर्थिक संकटों से राहत मिल सकती है.

 

14/41

नीलकंठ का टोटका

यदि आपके घर में कोई बच्चा चिड़चिड़ा और रोता है तो उसे शांत करने के लिए मंगलवार के दिन उसके बिस्तर के नीचे नीलकंठ पंख रखें.

 

15/41

हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार की शाम को पूरी श्रद्धा से केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.

16/41

बुरी नजर से बचाव

मंगलवार के दिन जौ के आटे में काले तिल और तेल मिलाकर रोटी बनाएं. तेल और गुड़ से अभिषेक करने के बाद इस रोटी को किसी नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे के ऊपर से सात बार वारते हुए भैंस को खिला दें. यह उपाय बुरी नजर के प्रभाव को तुरंत दूर कर सकता है.

 

17/41

इन चीजों से बचें

बता दें कि मंगलवार के दिन आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

 

18/41

शेविंग और बाल कटवाने से बचें

मंगलवार को शेविंग न करें या बाल न कटवाएं क्योंकि इन कार्यों को अशुभ माना जाता है और इससे किसी के जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.

 

19/41

नुकीली वस्तुएं खरीदने से बचें

मंगलवार को पेन, पेंसिल, चाकू या सुई जैसी नुकीली वस्तुएं खरीदने से बचें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से  आपकी कुंडली में मंगल ग्रह के प्रभाव को कमजोर होता है.

 

20/41

लोहे या स्टील के बर्तन खरीदने से बचें

मंगलवार के दिन लोहे या स्टील के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि इससे मंगल ग्रह से जुड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

 

21/41

मांस, शराब, प्याज और लहसुन से बचें

मंगलवार का दिन ब्रह्मचारी हनुमान जी की पूजा का दिन है. इसलिए इस दिन मांस, शराब, प्याज और लहसुन का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये तामसिक माने जाते हैं.

22/41

नाखून काटने से बचें

मंगलवार को नाखून काटने से मना किया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह नकारात्मकता को बढ़ावा देता है.

 

23/41

किसी पर गुस्सा न हों

जो लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और मंगलवार का व्रत रखते हैं, उन्हें कठोर शब्दों का प्रयोग करने और गुस्सा होने  से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बजरंगबली (भगवान हनुमान) नाराज हो सकते हैं.

 

24/41

देर तक न सोए

मंगलवार की सुबह देर तक सोने से बचें, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस आपके भाग्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

25/41

काले कपड़ों से बचें

मंगलवार के दिन काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. इसके बजाय, इस दिन लाल रंग की पोशाक पहनने की सलाह दी जाती है, जिसे शुभ माना जाता है.

 

26/41

गायों को नुकसान न पहुंचाएं

मंगलवार के दिन गायों को नुकसान पहुंचाने से बचें. लाल गाय को रोटी खिलाना या उसके प्रति कोई भी दयालु भाव रखना पुण्यकारी माना जाता है, जबकि गाय माता का अनादर करने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 

27/41

गलत कार्यों से बचें

अंत में, मंगलवार के दिन कभी भी दूसरों के प्रति हानिकारक या दुर्भावनापूर्ण कार्य न करें, क्योंकि इससे हनुमान जी नाराज हो सकते हैं.

 

28/41

सफलता के लिए

अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिनको कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता मिल पा रही है, तो ऐसे में एक नींबू और चार लौंग के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

29/41

बिजनेस का घाटा दूर करने के लिए

व्यापार में घाटे को दूर करने के लिए मंगलवार या शनिवार को आप को एक नींबू का उपाय करें. एक नींबू को चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं, उसके चार टुकड़े कर लें और अलग-अलग दिशाओं में बिखेर दें.

 

30/41

यहां लगाएं नींबू का पेड़

नींबू के पेड़ घर के अंदर नहीं बल्कि मुख्य द्वार के बाहर लगाना चाहिए.

 

31/41

नींबू का पेड़ लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन नींबू का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है, इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

 

32/41

बिजनेस में लगी है बुरी नजर

प्रवेश द्वार पर नींबू और हरी मिर्च लटकाने से आपके घर या बिजनेस से बुरी नजर और नकारात्मकता दूर हो सकती है.

 

33/41

ऐसे खोलें व्रत

अंत में शाम को हनुमान जी का स्मरण करते हुए अपना व्रत खोलें.

34/41

करें दान

बता दें कि मंगलवार के दिन जरूरतमंद लोगों को गुड़, नारियल, मसूर की दाल, लाल कपड़े, लाल चंदन और भूमि जैसी वस्तुएं दान करके दान करें. 

 

35/41

ऐसे करें पूजा समाप्त

हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करके, उसके बाद आरती करके अपना अनुष्ठान समाप्त करें. 

36/41

मिठाइयां चढ़ाएं

बूंदी, लकड़ी या बेसन के लड्डू जैसी मिठाइयां चढ़ाएं और भगवान राम और सीता को पूजा का अनिवार्य हिस्सा मानकर उन्हें याद करें.

 

37/41

हनुमान जी को ये चढ़ाएं

पूजा के दौरान चमेली के तेल और सिन्दूर का मिश्रण, लाल फूल, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना और पान के पत्ते के साथ चोला चढ़ाएं.

 

38/41

हनुमान जी के लिए पवित्र स्थान बनाएं

अपने घर में उत्तर-पूर्व कोने में भगवान हनुमान के लिए एक पवित्र स्थान बनाएं, एक चौकी पर बजरंगी की मूर्ति या तस्वीर रखें. साथ ही पूजा के लिए किसी हनुमान मंदिर में जाएं.

39/41

सुबह करें स्नान

हर मंगलवार को सुबह स्नान के बाद लाल वस्त्र पहनें.

 

40/41

ऐसे करें हनुमान जी का व्रत

अपने मंगलवार हनुमान  व्रत की शुरुआत स्नान करें. 

 

41/41

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link