MP में हिंदी में MBBS की किताबें छपी, इन बुक्स के फर्स्ट लुक आए सामने
MBBS Study in Hindi in MP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के MBBS की किताब का हिंदी में विमोचन के बाद प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत होगी. विषयों के बुक कवर के फर्स्ट लुक भी सामने आए हैं.
बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तीन विषयों के बुक कवर का फर्स्ट लुक लॉन्च किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी में MBBS की पढ़ाई को लेकर कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. मध्यप्रदेश में जिस तरह से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करके मोदी जी की संकल्पना को पूरा किया है.देश भर में इंजीनियरिंग के 8 भाषाओं में विषयों का रूपांतरण शुरू हो गया है.
अमित शाह ने ये भी कहा कि छात्रों को अपनी भाषा में पढ़ाई करने के लिए बीजेपी की सरकार अपने कदम आगे बढ़ा रही है.मोदी जी की नई शिक्षा नीति को सही ढंग से मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जमीन पर उतारा है. किसी भी व्यक्ति की सोचने के लिए क्षमता अपनी मातृभाषा में होती है. यदि आप किसी व्यक्ति से उसकी भाषा में बात करते हैं तो वह बात उसके दिल तक जाती है. पढ़ाई-लिखाई और अनुसंधान अपनी मातृभाषा में हो तो विद्यार्थी विश्व में अपनी मातृभाषा में डंका बजा कर आएगा.आपकी मातृभाषा को पढ़ाई करवा कर आपकी ब्रेन क्षमता को आगे बढ़ाएंगे.
यह एनाटॉमी बुक के कवर का फर्स्ट लुक है.
यह बायोकेमिस्ट्री बुक के कवर का फर्स्ट लुक है.
यह फिजियोलॉजी बुक के कवर का फर्स्ट लुक है.
बता दें कि हिंदी में MBBS की पढ़ाई कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा.