Indore Metro: देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहुंची मेट्रो, जानें कब होगा ट्रायल रन
Metro city Indore: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जल्द ही मेट्रो सिटी होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मेट्रो का पहला ट्रायल सितंबर में होगा. इस कड़ी में पहली स्टॉक ट्रेन इंदौर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इंदौर मेट्रो के शुरूआती 17 किमी को सितंबर के अंत तक चालू किया जा सकता है. देखिए कुछ फोटो.
1/8
इंदौर में मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म जल्द खत्म होने जा रहा
2/8
गुजरात से मेट्रो ट्रेन के 3 कोच इंदौर पहुंच गए हैं. जिनका ट्रायल होगा.
3/8
देश से सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गुरुवार को मेट्रो के कोच ने अपना पहला कदम रखा.
4/8
सांसद शंकर लालवानी ने नारियल फोड़कर कोच शुभारंभ किया.
5/8
मेट्रो के पहले कोच को क्रेन के माध्यम से प्लेटफार्म की पटरियों पर उतारा गया.
6/8
14 सितंबर को इंदौर में गांधाीनगर स्टेशन से सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक मेट्रो ट्रायल होगा
7/8
ट्रायल में 5.9 किलोमीटर की दूरी को ट्रेक पर किया जाएगा. इस पूरी मार्ग में 5 स्टेशन शामिल हैं.
8/8
मेट्रो ट्रेन के कोच इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है.